IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सरेआम बेइज्जत कर दिया, जिसे सुनकर जाहिर तौर पर आप भी हंस पड़ेंगे।
'गली का बच्चा भी नहीं जानता होगा...', IND vs PAK मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान को किया बेइज्जत; सुनकर हंस पड़ेंगे आप

Nikhil Chopra On Pakistan Team: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के खिलाफ मुकाबले (IND vs PAK) से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी निखिल चोपड़ा ने पाकिस्तान की युवा टीम को लताड़ लगा दी। उन्होंने कहा कि एशिया कप में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को गली के बच्चे भी नहीं जानते होंगे।
बता दें कि पाकिस्तान टीम अपने बदलाव के दौर से गुजर रही है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे चर्चित खिलाड़ियों को टी20 सेटअप से बाहर कर दिया गया है। टीम में तमाम नए और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा कर रहे हैं।
क्या बोले निखिल चोपड़ा? (IND vs PAK)
NDTV पर बात करते हुए निखिल चोपड़ा ने कहा, "पाकिस्तान टीम का कोई अनादर नहीं, लेकिन अगर आप उनकी टीम को देखें और गली में किसी बच्चे से उनकी टीम के टॉप तीन या चार खिलाड़ियों के नाम पूछें, तो जो बच्चे क्रिकेट से डाई हार्ड फैंस भी होंगे जो टी20 फॉर्मेट को फॉलो करते हैं होंगे, उन्हें भी नाम नहीं पता होंगे।"

इसके आगे निखिल चोपड़ा ने 90s के दौर की पाकिस्तान टीम को लेकर कहा, "लेकिन अगर आप उनसे 90 के दशक के पाकिस्तानी हीरो के बारे में पूछेंगे, तो उन्हें याद होंगे।"
भारतीय स्क्वॉड की जमकर की तारीफ (IND vs PAK)
वहीं निखिल चोपड़ा ने भारतीय स्क्वॉड की बात करते हुए कहा कि उसमें हर एक खिलाड़ी मैच विनर है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "फर्क यह है कि जब आप भारत के 11 या 15 खिलाड़ियों को देखते हैं, तो वो मैच विनर, अनुभवी और विश्व विजेता खिलाड़ी हैं।"

यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिला (IND vs PAK)
निखिल चोपड़ा ने आगे कहा, "भारतीय टीम, चाहे आप इसे आईपीएल के नजरिए से देखें या टी-20 प्रदर्शन के संदर्भ में, टैलेंट से भरपूर है। यशस्वी जायसवाल जैसे को 15 सदस्यी टीम में मौका नहीं मिला, तो आप उस अच्छे दर्द को समझ सकते हैं जो अजीत अगरकर और बाकी टीम मैनेजमेंट के पास है।"