टीम इंडिया की बड़ी चूक, एशिया कप से जिस गेंदबाज को किया नजरअंदाज, उसने श्रेयस अय्यर-जायसवाल पर बरपाया कहर

बीसीसीआई ने जिस गेंदबाज को नजरअंदाज किया, उसने दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को आउट कर सबका ध्यान खींचा।

iconPublished: 04 Sep 2025, 06:15 PM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 06:31 PM

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम की सिलेक्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने सबको चौंका दिया और वे चर्चा में है।

हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया के लिए उपयुक्त नहीं माना था, लेकिन खलील (Khaleel Ahmed) ने अपनी गेंदबाजी से साबित कर दिया कि वह अब भी टीम में वापसी करने की पूरी काबिलियत रखते हैं। उन्हें एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड में चुना नहीं गया है।

सेमीफाइनल में Khaleel Ahmed की धमाकेदार गेंदबाजी

वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले जा रहे इस अहम सेमीफाइनल में खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने सबसे पहले टीम इंडिया के उभरते स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सिर्फ 4 रन पर LBW आउट कर पवेलियन भेजा। जायसवाल की खराब फॉर्म एक बार फिर जारी रही और खलील ने इसका भरपूर फायदा उठाया।

Khaleel Ahmed struck in the first over of the match, Central Zone vs West Zone, Duleep Trophy semi-final, Bengaluru, September 4, 2025

इसके बाद खलील (Khaleel Ahmed) ने मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी अपना शिकार बनाया। अय्यर जब 25 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे, तभी खलील की शानदार गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। इन दो बड़े विकेटों के साथ खलील ने सेलेक्टर्स को सख्त संदेश दे दिया है कि उन्हें नज़रअंदाज करना टीम इंडिया की बड़ी गलती हो सकती है।

एशिया कप में जगह नहीं, तो अब इस मैच में साथ खेलेंगे श्रेयस और यशस्वी, टीम इंडिया में एंट्री के लिए लगाएंगे जोर | Duleep Trophy 2025 Semifinal Shreyas Iyer and Yashasvi

ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाली वेस्ट जोन की पारी

हालांकि, वेस्ट जोन की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को मुश्किल से निकाला। एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन गायकवाड़ ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 131 गेंदों में शानदार शतक जड़कर टीम को संकट से बाहर निकाला और पारी को संभाले रखा।

Read More Here:

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

Follow Us Google News