IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड का दबदबा जारी है। भारत की कमजोर स्थिति देखकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने तीसरे ही दिन टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी कर दी है।
'भारत ये सीरीज हार गया...' मैनचेस्टर में तीसरे ही दिन इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी; इंग्लैंड को बताया सीरीज का विजेता

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बार फिर मुश्किल में नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने भले ही 358 रन बनाए हों, लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के सामने वो स्कोर भी अब फीका पड़ता दिख रहा है। इंग्लिश बल्लेबाजों ने जिस आक्रामकता और नियंत्रण के साथ रन बटोरे हैं, उसने भारतीय गेंदबाजी की पोल खोल दी है।
तीसरे दिन के खेल के बीच ही जब इंग्लैंड का पलड़ा पूरी तरह भारी हो चुका था, तब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बात कह दी। पीटरसन ने न सिर्फ मैच को लेकर भविष्यवाणी की, बल्कि पूरी टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) का नतीजा भी अभी से बता दिया, जिससे भारतीय फैन्स को तगड़ा झटका लग सकता है।
IND vs ENG: केविन पीटरसन का बड़ा दावा
केविन पीटरसन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर इंग्लैंड तीसरे दिन भी बल्लेबाजी करता रहा, तो यह सीरीज यहीं खत्म हो जाएगी।” उनके इस बयान से साफ है कि उन्हें यकीन हो चुका है कि भारत अब इस मैच और शायद सीरीज की रेस से बाहर हो चुका। उनके बयान के मुताबिक इंग्लैंड ने तीसरे दिन पूरी बल्लेबाजी की है और अभी भी वे ऑल आउट नहीं हुए है।
England bat all of today, series over - England win.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 25, 2025

IND vs ENG: इंग्लैंड 2-1 से आगे
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है और अब चौथे टेस्ट में भी वह पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने 336 रन से जोरदार वापसी की थी। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने फिर से पलटवार करते हुए 22 रन से जीत दर्ज की। चौथा टेस्ट मुकाबला भी अब इंग्लैंड के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है।
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा