ICC Rankings: हनुमान जी का भक्त बना दुनिया का नंबर वन गेंदबाज, रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

ICC ODI Ranking: साउथ अफ्रीका के हनुमान भक्त केशव महाराज ने बड़ी छलांग लगाते हुए आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

iconPublished: 20 Aug 2025, 11:02 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

ICC ODI Ranking: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों के बड़े अंतर से हराया।

साउथ अफ्रीका की जीत में बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन का उन्हें सीधा फायदा हुआ है और आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए है।

Keshav Maharaj बने नंबर 1 वनडे गेंदबाज

आईसीसी वनडे गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग में केशव महाराज (Keshav Maharaj) पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 687 अंकों के साथ दो स्थान की छलांग लगाई है और महेश थीक्षाना व कुलदीप यादव को पीछे छोड़ दिया है। अब थीक्षाना दूसरे और कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। केशव महाराज हिन्दू धर्म को मानते है और उन्हें हनुमान जी का बड़ा भक्त माना जाता है।

इसके अलावा नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज चौथे स्थान पर हैं, उनके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान पांचवें, न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर छठे, मैट हेनरी सातवें, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा आठवें, भारत के रवींद्र जडेजा नौवें और ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा दसवें पायदान पर मौजूद हैं।

Keshav Maharaj was adjudged the men's Player of the Year at the CSA Awards, Johannesburg, July 31, 2025

Keshav Maharaj ने पहले वनडे में रचा बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने 10 ओवर में महज 33 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ वे साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। महाराज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 59 टेस्ट में 203, 49 वनडे में 63 और 39 टी20 मुकाबलों में 38 विकेट झटके हैं।

Keshav Maharaj trapped Marnus Labuschagne lbw, Australia vs South Africa, 1st ODI, Cairns, August 19, 2025

बल्लेबाजी रैंकिंग में नहीं हुआ बदलाव

दूसरी ओर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। शुरुआत में जब रैंकिंग जारी की गई थी, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सूची में नहीं था, लेकिन बाद में दोनों को वापस शामिल कर लिया गया। फिलहाल शुभमन गिल पहले स्थान पर कायम हैं, जबकि रोहित शर्मा, बाबर आज़म और विराट कोहली क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद हैं।

Read more: 'Asia Cup जीत सकते हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप...' पूर्व सिलेक्टर ने रिंकू, शिवम दुबे और हर्षित राणा के सिलेक्शन पर उठाए सवाल, सुनाई खरी-खोटी

ICC ने रोहित-कोहली के साथ किया ब्लंडर, थोड़ी देर बाद सुधारी गलती; बाबर आजम को लगा बड़ा झटका

Follow Us Google News