Kennington Oval: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मुकाबले से पहले मैदान के पिच क्यूरेटर से भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की तीखी बहस हुई थी। अब क्यूरेटर ली फोर्टिस इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ बड़े याराना अंदाज में दिखे।
पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन'... गौतम गंभीर से बहस और इंग्लैंड कोच के साथ याराना अंदाज, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Kennington Oval Pitch Curator Friendly With Brendon McCullum: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। बीते मंगलवार (29 जुलाई) मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। लेकिन इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ क्यूरेट बड़े याराना अंदाज में दिखे।
टीम इंडिया के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने विवाद को लेकर बताया था कि ओवल के चीफ क्यूरेटर इस बात से खुश नहीं थे कि गंभीर पिच के ज्यादा करीब चले गए थे। ली फोर्टिस ने गंभीर को पिच से करीब 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा था। इसके बाद गंभीर गुस्से में आ गए थे।
पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन' (Kennington Oval)
अब सामने आई वीडियो में पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन' साफतौर पर देखा जा सकता है। जहां एक तरफ चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश हेड कोच के साथ क्यूरेटर काफी अच्छा बर्ताव करते नजर आ रहे हैं।
#WATCH | London, UK: Head Coach of England's men's Test Cricket team, Brendon McCullum and the Oval’s chief curator, Lee Fortis, seen at The Oval Cricket Ground in London, ahead of the last Test match of the series starting 31st July.
— ANI (@ANI) July 29, 2025
England is leading the series 2-1 pic.twitter.com/WhetK0gwfe
वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रैंडन मैक्कुलम पिच के करीब क्यूरेटर के साथ नजर आते हैं। इसके अलावा उनके इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर रॉब की भी नजर आते हैं। भारतीय बैटिंग कोच ने बताया कि इंग्लिश कोच और डायरेक्टर पर पिच के करीब ने के लिए कोई सवाल नहीं खड़ा किया था। इस घटना को देख फैंस बुरी तरह भड़कते नजर आए।
The Oval’s chief curator Lee Fortis was telling Indian team and head coach #GautamGambhir to stay 2.5 metres away from this pitch. But Brendon McCullum was allowed to chill right on the middle of the pitch earlier today.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) July 29, 2025
This is why @GautamGambhir reacted the way he did. Indian… pic.twitter.com/erSawWESON
The Oval pitch Curator Lee Fortis yelled at the support staff for keeping the cooling box on the square. Asked Indian coach Gambhir to stand 2.5 meter away from the rope
— World of Facts (@factostats) July 29, 2025
You will find double standard when you see the Match minus 2 photo of The Oval head curator Lee Fortis with… pic.twitter.com/Ev8tWvk2Du
Lee Fortis is the pitch curator at Oval. When Indian team's support staff was walking near the pitch he asked them to stay 2.5 metres away. He also had problems with Indian team members inspecting the pitch. When Gautam Gambhir ticked him off there was a furore. Later Sitanshu… pic.twitter.com/6blZ8z5g0K
— NV (@vengurlaa) July 30, 2025
सीरीज में आगे इंग्लैंड, भारत के पास ड्रॉ करवाने का चांस

चार मुकाबले खत्म होने के बाद मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अब टीम इंडिया लंदन में आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज को ड्रॉ करवाने की कोशिश करेगी। वहीं इंग्लिश टीम पांचवें टेस्ट में जीत या ड्रॉ के साथ सीरीज जीत लेगी
फेंकी 18 गेंद, फिर भी ओवर पूरा नहीं हुआ; 12 वाइड और 1 नो बॉल के साथ विरोधी टीम को जितवा दिया मैच