पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन'... गौतम गंभीर से बहस और इंग्लैंड कोच के साथ याराना अंदाज, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Kennington Oval: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मुकाबले से पहले मैदान के पिच क्यूरेटर से भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की तीखी बहस हुई थी। अब क्यूरेटर ली फोर्टिस इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ बड़े याराना अंदाज में दिखे।

iconPublished: 30 Jul 2025, 02:17 PM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 11:34 PM

Kennington Oval Pitch Curator Friendly With Brendon McCullum: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। बीते मंगलवार (29 जुलाई) मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। लेकिन इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ क्यूरेट बड़े याराना अंदाज में दिखे।

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने विवाद को लेकर बताया था कि ओवल के चीफ क्यूरेटर इस बात से खुश नहीं थे कि गंभीर पिच के ज्यादा करीब चले गए थे। ली फोर्टिस ने गंभीर को पिच से करीब 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा था। इसके बाद गंभीर गुस्से में आ गए थे।

पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन' (Kennington Oval)

अब सामने आई वीडियो में पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन' साफतौर पर देखा जा सकता है। जहां एक तरफ चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश हेड कोच के साथ क्यूरेटर काफी अच्छा बर्ताव करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रैंडन मैक्कुलम पिच के करीब क्यूरेटर के साथ नजर आते हैं। इसके अलावा उनके इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर रॉब की भी नजर आते हैं। भारतीय बैटिंग कोच ने बताया कि इंग्लिश कोच और डायरेक्टर पर पिच के करीब ने के लिए कोई सवाल नहीं खड़ा किया था। इस घटना को देख फैंस बुरी तरह भड़कते नजर आए।

सीरीज में आगे इंग्लैंड, भारत के पास ड्रॉ करवाने का चांस

IND vs ENG

चार मुकाबले खत्म होने के बाद मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अब टीम इंडिया लंदन में आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज को ड्रॉ करवाने की कोशिश करेगी। वहीं इंग्लिश टीम पांचवें टेस्ट में जीत या ड्रॉ के साथ सीरीज जीत लेगी

Read more: ARYAVEER KOHLI EXCLUSIVE INTERVIEW: विराट कोहली के भजीते ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बताया अपना 'इंस्पिरेशन', SPORTS YAARI से आर्यवीर की खास बात

IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले भी होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, गुस्साए फैंस; 'बॉयकॉट' की उठी मांग

फेंकी 18 गेंद, फिर भी ओवर पूरा नहीं हुआ; 12 वाइड और 1 नो बॉल के साथ विरोधी टीम को जितवा दिया मैच

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? रिपोर्ट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की टेंशन!

Follow Us Google News