IND vs PAK: अगले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाना है। यह मैच एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में खेला जाना है। इससे पहले भी इस मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। अब केदार जाधव (Kedar Jadhav) भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
'बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए...' IND vs PAK मैच को लेकर भारतीय स्टार क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Kedar Jadhav on IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट राइवलरी हमेशा से दुनिया भर के फैंस के लिए सबसे बड़ा अट्रैक्शन रही है। अपकमिंग एशिया कप 2025 भी इसी उत्साह के कारण चर्चा में है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन अब इस मैच पर संशय गहराने लगा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है। अब इस लिस्ट में भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने इस मैच को लेकर अपनी राय रखी है। आपको बता दें कि केदार जाधव अब राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं।
Kedar Jadhav का बयान
केदार जाधव ने इस मैच के आयोजन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने एएनआई से कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान से यह मैच खेलना ही नहीं चाहिए। भारत जहां भी खेलेगा, वहां जीतेगा, लेकिन यह मैच बिल्कुल भी नहीं खेला जाना चाहिए और वे खेलेंगे भी नहीं। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि यह मुकाबला नहीं होगा।”
KEDAR JADHAV ON INDIA Vs PAKISTAN MATCH IN ASIA CUP. (ANI).
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 18, 2025
- He said "Team India should not play the match against Pakistan at all. Wherever India plays, it will always win, But this match should not be played at all".
pic.twitter.com/LGO9FysnVx
लीजेंड्स मैच भी रद्द हुआ था
यह विवाद नया नहीं है। पिछले महीने इंग्लैंड में होने वाला भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच आखिरी समय में रद्द कर दिया गया था। उस मैच में शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलने वाले थे। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद मैच स्थगित कर दिया गया था।

आधिकारिक रुख अलग है
केदार जाधव (Kedar Jadhav) के बयान के विपरीत, ऑफिशियल लेवल पर तस्वीर अलग है। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारत मल्टीलेटरल टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना जारी रखेगा। बीसीसीआई ने सरकार से अनुमति भी ले ली थी और मंजूरी मिलने के बाद ही भारत की भागीदारी तय हुई।
Read More Here: