KBC में 7.5 लाख रुपये के लिए क्रिकेट से जुड़ा हुआ एक आसान सवाल पूछा गया और ये सवाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते है क्या था सवाल और उसका जवाब
KBC में क्रिकेट पर पूछा गया 'साढ़े सात लाख' रुपये का आसान सवाल, पक्का आप भी जानते होंगे जवाब
Table of Contents
Cricket question in KBC 2025: कौन बनेगा करोड़पति के ताज़ा एपिसोड में क्रिकेट से जुड़ा एक दिलचस्प सवाल सामने आया, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। शो के इस लेवल पर खिलाड़ियों से मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन इस बार 7 लाख 50 हजार रुपये की रकम के लिए जो सवाल आया, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कई क्रिकेट फैंस का कहना है कि यह सवाल KBC के इतिहास के सबसे आसान सवालों में से एक था। अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से पूछा "2025 में किस भारतीय ऑलराउंडर ने लगातार 36 T20I मैच खेलने के बाद भी एक भी मैच हारने का रिकॉर्ड बनाया था?"
KBC 2025: क्या आपको पता है इसका जवाब?
कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए इस सवाल के लिए शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा, 4 विकल्प दिए गए थे। इन सभी विकल्प में से पहला यानी कि शिवम दुबे इस प्रश्न का सही जवाब है क्योंकि ये रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज है।
KBC 2025: क्यों खास है शिवम दुबे का ये रिकॉर्ड?
शिवम दुबे ने 2024-25 के दौरान भारतीय टीम के लिए कई मैच खेले थे और इस दौरान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि इन सभी 36 मैचों में भारत को एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा। यह उपलब्धि उन्हें उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर ले जाती है जिन्होंने T20 फॉर्मेट में लगातार जीत का हिस्सा बनने का रिकॉर्ड बनाया।
KBC 2025: कैसा रहा है शिवम दुबे का करियर?
शिवम दुबे टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक अहम ऑलराउंडर माने जाते हैं। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें 32 बार उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है। इस दौरान उनके नाम 607 रन दर्ज हैं, जिसमें कई मैच-विनिंग पारियां शामिल रही हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है और टी20I में 21 विकेट उनके नाम हैं।
वनडे क्रिकेट में शिवम को अब तक ज्यादा अवसर नहीं मिले हैं। उन्होंने केवल 4 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 43 रन दर्ज हैं। आईपीएल में शिवम दुबे का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 79 मैचों में 1859 रन बनाए हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं।