IND vs SA Test: अगर गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए कप्तान गिल, नायर सहित ये 5 खिलाड़ी ले सकते है Shubman Gill की जगह?

IND vs SA Test: अगर इस टेस्ट मैच में शुभमन गिल टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह कौन-कौन से खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Nov 2025, 12:50 PM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 01:03 PM

IND vs SA 2nd Test: टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम इस वक्त भारत दौरे पर है। जहां उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से जूझते दिखे थे।

शुभमन गिल को जब स्कैन्स के लिए ले जाया गया तो पता चला कि उनकी ये चोट कुछ गंभीर है। जिसके चलते ऐसी खबरें आ रही हैं कि गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच (IND vs SA) नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर इस मैच में गिल टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह कौन-कौन से खिलाड़ी खेल सकते हैं?

1- करुण नायर

इस लिस्ट में पहला नाम है करुण नायर। नायर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे लेकिन इस दौरान वो अच्छा नहीं कर सके। जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। फिलहाल वो इस समय रणजी खेल रहे हैं और चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कर्नाटक की पहली पारी में उन्होंने 95 रन बनाए थे। घरेलू जमीन पर नायर का अनुभव अहम समय पर टीम के काम आ सकता है।

Karun Nair returns to Karnataka after India comeback

2- साई सुदर्शन

अगर गिल दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर साई सुदर्शन उनकी जगह टीम प्लेइंग-11 में आ सकते हैं। सुदर्शन को वैसे भी टीम मैनेजमेंट लंबी रेस के घोड़े की तरह देख रहा है। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। सुदर्शन वैसे तो तीसरे नंबर पर खेलते हैं। हालांकि, कोलकाता में टीम ने वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर खिलाया था तो सुदर्शन चौथे नंबर पर गिल की जगह खेल सकते हैं।

IND vs SA: Aakash Chopra slams Team India for dropping Sai Sudharsan in Kolkata Test, questions No.3 musical chairs - India Today

3-सरफराज खान

लिस्ट में तीसरा नाम सरफराज खान का है। अगर टीम गिल की तरह के बल्लेबाज को ही टीम में चाहेगी तो उसके पास सरफराज खान का विकल्प मौजूद है। वह टीम में नहीं हैं लेकिन अगर गिल बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में जगह मिल सकती है और वह प्लेइंग-11 में भी खेल सकते हैं। सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

Sarfaraz Khan Ranji Trophy | Sarfaraz Khan backs his game amid criticism over Ranji performance, lauds Shardul's leadership in Mumbai camp - Telegraph India

4- देवदत्त पडिक्कल

टीम में सुदर्शन के अलावा एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो हैं देवदत्त पडिक्कल। पडिक्कल भी टीम में उनका स्थान ले सकते हैं। गिल की जगह वह नंबर-4 पर खेल सकते हैं।

IND vs AUS: Devdutt Padikkal set to play first Test in Perth after Team India include Karnataka batter in main squad | Mint

5-ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ एक और विकल्प हैं। यूं तो गायकवाड़ भी ओपनर हैं। गिल भी वनडे और टी20 में ओपनिंग करते हैं, लेकिन टेस्ट में नंबर-4 पर खेलते हैं। इसी तरह गायकवाड़ भी नंबर-4 पर खेल सकते हैं। गायकवाड़ को तकनीकी तौर पर काफी मजबूत माना जाता है।

Read More: गुवाहाटी में टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, भूलकर भी नहीं करनी होगी ये 3 गलती; वरना साउथ अफ्रीका कर देगी क्लीन स्वीप

Simon Harmer: कोलकाता टेस्ट में भारत के लिए काल बनने वाले साइमन हार्मर पहुंचे अस्पताल, क्या गुवाहटी टेस्ट से होंगे बाहर?

‘उन्हें हटाने का सवाल ही नहीं…’ हार के बाद सौरव गांगुली ने किया हेड कोच गौतम गंभीर का जोरदार बचाव