Karun Nair: करुण नायर संन्यास के लिए तैयार, भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच ही कह देंगे अलविदा? वायरल पोस्ट ने मचाया हडकंप

Karun Nair Career: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट के दौरान करुण नायर की एक भावुक पोस्ट वायरल हो रही है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

iconPublished: 25 Jul 2025, 12:06 AM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Karun Nair Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही है।

इस सीरीज में करुण नायर (Karun Nair) को करीब आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मौका मिला था। हालांकि, वे इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और चौथे टेस्ट से पहले उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

क्या करुण नायर लेंगे संन्यास?

चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें करुण नायर (Karun Nair) ड्रेसिंग रूम में भावुक अवस्था में बैठे हैं और केएल राहुल उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों खिलाड़ियों के बीच रिटायरमेंट को लेकर कोई बातचीत हो रही थी और करुण नायर रिटायरमेंट ले सकते है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Karun Nair की वापसी रही है निराशाजनक

इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में करुण नायर (Karun Nair) को तीन मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने अब तक 131 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 21.83 रहा। इसी वजह से उन्हें चौथे टेस्ट से प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया।

Karun Nair departed for a duck on Test return, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 2, June 21, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने मुकाबले में मजबूत स्थिति बना ली है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन के अंत तक 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं और फिलहाल 133 रन पीछे है।

Read More Here:

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News