Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने वाले करुण नायर को BCCI से बड़ा झटका लगा है, जहां बोर्ड ने उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी है।
BCCI की वजह से करुण नायर का कमबैक रुका, इस बड़े टूर्नामेंट से धोना पड़ा हाथ

Karun Nair Comeback dekayed: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की मैदान पर वापसी को एक और झटका लगा है। BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें केएससीए महाराजा T20 ट्रॉफी 2025 में खेलने की फिटनेस क्लियरेंस देने से इनकार कर दिया है।
माई खेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नायर उंगली की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में द ओवल टेस्ट के दौरान उन्हें उंगली में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते वे लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। इसी चोट की वजह से उन्हें आगामी दलीप ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ेगा।
मैसूर वॉरियर्स को लगा बड़ा झटका
33 वर्षीय नायर को भले ही मैसूर वॉरियर्स की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक खेलने की अनुमति नहीं मिली है। शुरुआत में वे टीम के साथ मैसूर पहुंचे थे, लेकिन बाद में दोबारा बेंगलुरु लौटकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब जारी रखा।
वापसी की राह में Karun Nair को बड़ा झटका
करुण नायर (Karun Nair) के लिए यह झटका बेहद मुश्किल वक्त पर आया है। सात साल बाद उन्होंने टीम इंडिया में टेस्ट वापसी की थी, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन औसत रहा। आठ पारियों में उन्होंने 205 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था। द ओवल में खेली गई यह पारी हालांकि चुनौतीपूर्ण हालात में लाजवाब रही थी। अब जब भारत के पास आगे वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम घरेलू सीरीज है, नायर चाहेंगे कि उन्हें सिलेक्शन में निरंतरता मिले।
दलीप ट्रॉफी और महाराजा T20 पर भी असर
करुण नायर (Karun Nair) की गैरमौजूदगी सेंट्रल ज़ोन के लिए दलीप ट्रॉफी में बड़ा नुकसान है। वहीं, KSCA महाराजा T20 ट्रॉफी में भी यह करारा झटका है। नायर इस टूर्नामेंट के अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 2023 में 532 रन बनाए थे और 2024 में रिकॉर्ड तोड़ते हुए 560 रन जड़े, जिसमें टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी शामिल है। पिछले साल की खिताबी जीत में उनका अहम योगदान रहा था।