चौथे टेस्ट से कटा करुण नायर का पत्ता! मिली घर वापसी की परमिशन, इंग्लैंड दौरे में बुरी तरह फ्लॉप

Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले करुण नायर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें घर वापसी की इजाजत मिल गई है, इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

iconPublished: 22 Jul 2025, 04:03 PM
iconUpdated: 22 Jul 2025, 04:04 PM

Karun Nair Returned Home: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है। इसी मुकाबले से पहले करुण नायर (Karun Nair) को लेकर एक अहम अपडेट सामने आई है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बीच ही अपने घर वापिस आने की अनुमति मिल गई है।

आपको बता दें, कि ये मामला घरेलू क्रिकेट का है जहां वे पिछले कुछ सीजन से डोमेस्टिक क्रिकेट में वे विधर्व से खेल रहे थे। हालांकि, अगले सीजन से पहले उनकी घर वापसी हुई है और वे वापिस से कर्नाटक से खेलते हुए नजर आएंगे। उनके फैसले से विधर्व को बड़ा झटका लगा है।

Karun Nair लौटे घर

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर (Karun Nair) से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम विदर्भ को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ सीजनों से नायर विदर्भ के लिए खेलते आ रहे थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है।

I will find my process, rhythm as soon as I can': Karun Nair hopes to carry forward domestic form into IPL for Delhi Capitals | Cricket News - The Indian Express

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, करुण नायर ने निजी कारणों से विदर्भ छोड़ने का फैसला लिया है। करुण नायर अब एक बार फिर अपनी घरेलू टीम कर्नाटक से जुड़ गए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी कर्नाटक से ही की थी, लेकिन जब वहां जगह नहीं मिली तो वह विदर्भ चले गए थे।

Karun Nair departed for a duck on Test return, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 2, June 21, 2025

इस सीरीज में फ्लॉप रहा है बल्ला

सीरीज में करुण नायर (Karun Nair) बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आया है। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में कुल 131 रन ही बनाए हैं। उन्हें लगभग हर पारी में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे एक भी बार उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते कुछ फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टीम मैनेजमेंट करुण नायर को और कितने मौके देता है।

Read More: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी से गले मिले युवराज सिंह; अजय देवगन ने भी मिलाया हाथ? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

Follow Us Google News