Karun Nair Century: 33 साल के करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और गोवा के बीच खेले जा रहे मैच में सेंचुरी लगाकर जोरदार वापसी की है।
टेस्ट में टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद इस बल्लेबाज ने रणजी में काटा गदर, धमाकेदार शतक जड़ दिया सिलेक्टर्स को करारा जवाब
Table of Contents
Karun Nair Century: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद करुण नायर ने रणजी क्रिकेट में धमाकेदार शतक जड़कर सिलेक्टर्स के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। 33 साल के करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और गोवा के बीच खेले जा रहे मैच में सेंचुरी लगाकर जोरदार वापसी की है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये करुण नायर का 25वां शतक रहा। उनका ये शतक कर्नाटक टीम के लिए उस वक्त आया जब टीम मुश्किल में फंसी हुई थी। नायर ने उस वक्त डटकर गोवा की टीम का सामना किया।
Karun Nair का शतक
65 रन पर 4 विकेट गंवाकर कर्नाटक की पारी डगमगा रही थी। ऐसे मुश्किल समय में नायर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने गोवा के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने पहले दिन 86 रन बनाकर नाबाद लौटे और दूसरे दिन सुबह अपना शतक पूरा किया।
Dropped from the Test, not part of the Irani game...
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 26, 2025
But Karun Nair keeps the runs flowing. After a 73 against Saurashtra, he's batting on a superb century against Goa after Karnataka were reduced to 65/4 👏👏 pic.twitter.com/GageFtj2TN
करुण नायर ने कर्नाटक टीम को संभाला
उनकी यह पारी इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम के टॉप पांच बल्लेबाजों में से कोई भी 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। नायर की इस पारी ने टीम को खतरे से बाहर निकाला और एक सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ाया। इस साल की शुरुआत में नायर लगभग सात साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में लौटे थे।
Karun Nair smashed a hundred against Goa in the Ranji Trophy! 💯🔥
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) October 26, 2025
A brilliant comeback hundred from Karun Nair for Karnataka. 👏#KarunNair #RanjiTrophy pic.twitter.com/dfAAnZmKR4
भारतीय टेस्ट टीम से हुए ड्रॉप
हालांकि, वह बड़ी पारियां खेलने में सफल नहीं हो पाए और सिर्फ एक अर्धशतक ही बना सके, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया था।
Read More: क्या बनना चाहती है धोनी की लाडली जीवा?