Karun Nair: भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर करुण नायर ने चुप्पी तोड़ी है। बीसीसीआई और चयनकर्ताओं पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है।
Karun Nair: भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद करुण नायर ने तोड़ी चुप्पी, बीसीसीआई के ऊपर कसा तंज
Table of Contents
टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद करुण नायर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने से नायर बेहद निराश हैं। उन्होंने प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने पिछले दो साल में जो प्रदर्शन किया, उसके बाद वह “ज्यादा मौके पाने के हकदार” हैं।
33 वर्षीय नायर को और भी बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए टीम में भी जगह नहीं दी गई। लगातार शानदार घरेलू प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं का भरोसा न मिलना उनके लिए पीड़ा भरा रहा है। विदर्भ के लिए पिछले दो रणजी सीजन में उन्होंने 1533 रन बनाए थे, जिसके दम पर उन्होंने वापसी की उम्मीद जगाई थी।
चयनकर्ताओं पर फूटा करुण नायर का गुस्सा
करुण नायर ने कहा कि उन्हें पूरी तरह समझ नहीं आता कि आखिर उनके प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “टीम से बाहर होना निराशाजनक है। पिछले दो साल में मैंने घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन किया है। लोगों के अपने विचार हो सकते हैं, लेकिन निजी तौर पर मुझे लगता है कि मैं ज्यादा मौके पाने का हकदार हूं।”

लक्ष्य तय कर आगे बढ़ रहे हैं नायर
नायर फिलहाल कर्नाटक की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। गोवा के खिलाफ उन्होंने नाबाद 174 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि वह दोहरा शतक से चूक गए। इस पारी के बाद उन्होंने कहा, “मैंने अपने लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं। इसके बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन मेरी प्राथमिकता अपनी टीम को जीत दिलाना है।”

“मैं सिर्फ रन बना सकता हूं” Karun Nair का बड़ा बयान
करुण नायर ने यह भी साफ किया कि टीम प्रबंधन से बातचीत की कमी पर वह टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, “टीम में कुछ लोगों से मेरी बातचीत अच्छी है। मैं बस रन बना सकता हूं, वही मेरा काम है। बाकी बातें मेरे हाथ में नहीं हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं खुद से कहता हूं कि मैं एक सीरीज से ज्यादा मौके का हकदार हूं। मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं। अगर यह संभव नहीं है, तो जिस टीम के लिए खेल रहा हूं, उसके लिए मैच जीतना मेरा अगला लक्ष्य है।”
Read More Here: