इंस्पिरेशन से लेकर अपने कमबैक तक, करुण नायर ने SPORTS YAARI को बताए अंदर के राज

Karun Nair: स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में करुण नायर ने अपनी प्रेरणा से लेकर कमबैक तक की पूरी कहानी साझा की, जानिए पूरी कहानी।

iconPublished: 16 Aug 2025, 10:05 PM

Karun Nair Exclusive: करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करीब 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है। इस टेस्ट सीरीज में उन्हें 4 मुकाबले खेलने का मौका मिला और वे अपने प्रदर्शन की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहे। इस सीरीज के बाद उन्होंने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में कई खुलासे किए।

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में करुण नायर (Karun Nair) ने अपने इंस्पिरेशन से लेकर कमबैक की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर शुरुआत से ही उनके प्रेरणा रहे हैं और साथ ही अपनी कमबैक जर्नी के बारे में भी बात की।

सचिन तेंदुलकर रहे प्रेरणा

स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी द्वारा इंस्पिरेशन पूछे जाने पर करुण नायर (Karun Nair) ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ही शुरुआत से उनकी प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने कहा “मेरी प्रेरणा हमेशा से ही सचिन तेंदुलकर रहे हैं। मैं बचपन से ही उन्हें देखता आया हूँ और उनके स्टाइल और बल्लेबाजी को कॉपी करने की कोशिश करता था। हालांकि, वे तो भगवान हैं, उन्हें कोई कॉपी नहीं कर सकता, लेकिन मैं हमेशा उनसे प्रेरणा लेता था।”

VS YouTube ROHITSHARMASEMATKAROCOMPAREWEBELIEVEINSIRAJBHAIKARUNNAIRSPORTSYAARIWORLDEXCLUSIVE 0 47

मोहम्मद सिराज पर क्या बोले Karun Nair

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज और भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए करुण नायर (Karun Nair) ने कहा कि यह प्रदर्शन उनके लिए काफी यादगार रहेगा। उन्होंने कहा “पूरी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह पूरी तरह टीम की परफॉरमेंस थी, तभी हम 2-2 से सीरीज बराबर कर पाए। इंग्लैंड में कई टीमें ऐसा नहीं कर पातीं, लेकिन हमने किया और यह गर्व की बात है।”

कमबैक की बताई अहमियत

करुण नायर ने अपने कमबैक को लेकर कहा कि यह वापसी उनके लिए चूज बोल्ड मोमेंट रही। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा था। करुण नायर ने कहा “यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा पल था। यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है और मैं खुद को काफी आभारी मानता हूँ।”

Read more: Suryakumar Yadav: एशिय कप 2025 से पहले फिट हुए सूर्यकुमार यादव, क्या कप्तानी करना भी हुआ कंफर्म?

डेवाल्ड ब्रेविस के छक्के की वजह से घायल हुआ दर्शक, सामने आया VIDEO; अपने रिस्क पर ही देखें!

Follow Us Google News