Karun Nair: करुण नायर ने इंग्लैंड टूर के दौरान वायरल हुई तस्वीर के बारे में बात की, जिसमें वह रोहित शर्मा के जैसे नजर आ रहे थे।
'मेरी रोहित शर्मा से तुलना करना...', करुण नायर ने SPORTS YAARI पर दिया बड़ा बयान; आपके लिए जानना जरूरी

Karun Nair On Virat Picture With Rohit Sharma: करुण नायर (Karun Nair) ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। इस दौरान नायर से उस वायरल फोटो के बारे में पूछा गया, जिसमें फैंस को वह बिल्कुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे नजर आ रहे थे। इस सवाल का जवाब देते हुए नायर ने उनकी रोहित शर्मा से तुलना पर भी जवाब दिया।
नायर ने साफ-साफ कह दिया कि उनकी तुलना रोहित शर्मा से करना ठीक नहीं है। रोहित गेम के लीजेंड हैं। इसके अलावा नायर ने वायरल तस्वीर पर कहा कि आजकल तो सब लोग सबकुछ देखते हैं।

Karun Nair का शानदार जवाब
नायर से पूछा गया कि आपकी और रोहित शर्मा की एक पिक्चर वायरल हो रही थी, उसके अंदर आपका स्टांस और चेहरा बिल्कुल सेम लग रहा था। आपने वो फोटो देखा होगा?"
Rohit Sharma se mat karo compare – Big statement by Karun Nair@karun126 @ImRo45 #RohitSharma #karunnair pic.twitter.com/hipfmbfTCJ
— Sports Yaari (@YaariSports) August 16, 2025
इस सवाल के जवाब में नायर ने कहा, "आजकल सब लोग सबकुछ देखते हैं। वह गेम के लीजेंड हैं। मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, लेकिन देखकर अच्छा लगा। मैं खुद की उनसे तुलना नहीं कर सकता। यह उचित नहीं होगा, क्योंकि वह खेल के लीजेंड हैं और मैं अपने करियर की शुरुआत कर रहा हूं।"
इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे करुण नायर
बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में करुण नायर फ्लॉप नजर आए थे। उन्होंने सीरीज के 4 मुकाबले थे, जिनकी 8 पारियों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 25.62 की औसत से 205 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी निकली थी। हालांकि कुछ पारियों में नायर को अच्छी शुरुआत जरूर मिली थी, लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके थे।
अब तक नायर का टेस्ट करियर
वहीं नायर के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अब तक फॉर्मेट में 10 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 15 पारियों में बैटिंग करते हुए 41.35 की औसत से 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ट्रिपल डिजिट का स्कोर 303* रनों के रूप में निकला था।
Read more: Suryakumar Yadav: एशिय कप 2025 से पहले फिट हुए सूर्यकुमार यादव, क्या कप्तानी करना भी हुआ कंफर्म?
डेवाल्ड ब्रेविस के छक्के की वजह से घायल हुआ दर्शक, सामने आया VIDEO; अपने रिस्क पर ही देखें!