Karun Nair: गुवाहाटी टेस्ट के बीच करुण नायर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, सोशल मीडिया पर आग की तरह हुआ वायरल!

Karun Nair: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने एक बार फिर टीम सिलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद करुण नायर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।

iconPublished: 24 Nov 2025, 05:23 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 05:25 PM

Karun Nair Cryptic Post: गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ा गई। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बना दिए, जिसमें सेनुरन मुथुसामी ने अपना पहला टेस्ट शतक ठोका।

जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की 65 रन की अच्छी पार्टनरशिप से बढ़िया शुरुआत तो की, लेकिन उसके बाद विकेट लगातार गिरते चले गए। ध्रुव जूरेल, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा सब दबाव में आउट होते चले गए। इससे टीम की हालत और खराब हो गई। इस खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई। इसी बीच करुण नायर (Karun Nair) ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट डालकर सबका ध्यान खींच लिया।

Karun Nair ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

भारत के बराबारा प्रदर्शन के बीच, करुण नायर (Karun Nair) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट करके अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जिसे फैंस ने चयनकर्ताओं के लिए एक संकेत माना है। करुण नायर ने एक्स पर लिखा, "कुछ परिस्थितियां एक ऐसा एहसास कराती हैं जो आप दिल से जानते हैं और वहां नहीं होने की खामोशी अपनी अलग चुभन देती है।"

करुण नायर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया। दिलचस्प बात ये रही कि पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।

Karun Nair cryptic post after Indian batters collapse during IND vs SA 2nd Guwahati Test Day 3

सोशल मीडिया रिएक्शन

IND vs SA तीसरे दिन तक की मैच रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता। भारत को पहले बॉलिंग करनी पड़ी। साउथ अफ्रीका ने पहली इनिंग में 489 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम पहली इनिंग में 201 रन पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए, जिससे उनकी लीड 314 रन हो गई।

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर