Karun Nair: ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने मैदान पर किया कुछ, ग्राउंड में मौजूद फैंस से लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है उनकी तारीफ। क्या है माजरा, आइए जानते हैं।
Karun Nair ने जीता दिल... क्रिस वोक्स हुए चोटिल तो करुण नायर ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने बजाई तालियां; VIDEO

Table of Contents
Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा। पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।
करुण नायर (Karun Nair) द्वारा लगाए गए शॉट को रोकने के लिए क्रिस वोक्स बाउंड्री के पास दौड़े। उन्होंने अपनी टीम के लिए एक रन तो जरूर बचा लिए पर इस दौरान उनके कंधे में काफी तेज चोट आ गई। चोट इतनी तेज थी कि उन्हें तुरंत मदान छोड़ना पड़ा। इस दौरान करुण नायर ने अपने बड़े दिल का नमूना पेश किया।

Karun Nair ने दिखाई खेल भावना
ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 2-4 रन बना लिए थे। इस दौरान लंबे समय बाद करुण नायर के बल्ले से अर्द्धशतकीय पारी देखने को मिली। मैच के दौरान करुण नायर ने खेल भावना की भी शानदार मिसाल पेश की जिसे मैदान में मौजूद फैंस और सोशल मीडिया के फैंस ने जमकर सराहा।
While England cricketers are busy showing their anger on the field, forcing Indian batters to walk off, and their pitch curators are playing dirty mind games, Karun Nair showed everyone why cricket is called a Gentleman’s game.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) August 1, 2025
When Chris Woakes got injured at the boundary,… pic.twitter.com/CS3CMo23Ps
क्या है पूरा माजरा?
दरअसल, पारी के 57वें ओवर में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। करुण नायर ने जेमी ओवरटन के खिलाफ 57वें ओवर में एक सीधा शॉट मारा था। उसी गेंद को फील्ड करने के लिए क्रिस वोक्स ने दौड़ लगाई और इसी दौरान वह गिर गए। ऐसे में उनके कंधे में चोट लग गई।
View this post on Instagram
क्रिस वोक्स जब तक गेंद तक पहुंचे भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़ कर तीन रन पूरे कर लिए थे। वोक्स जब नीचे गिरे तो उनके पास चौथा रन लेने का भी मौका था, लेकिन उन्होंने देखा कि वोक्स को गंभीर चोट लगी है। ऐसे में करुण और सुंदर ने फैसला लिया कि वह चोटिल खिलाड़ी का गलत फायदा नहीं उठाएंगे। इस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अगला रन लेने से मना कर दिया।
फैंस ने बजाई तालियां
उनके इस खेल भावना को देखकर खचाखच भरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ हो रही है।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
Karun Nair top-scores with 57(109) as #TeamIndia post 2⃣2⃣4⃣ in the first innings at the Oval.
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/L7BjTjtpb4
बात करें मुकाबले की तो ओवल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 224 रन बना पाई। भारतीय पारी में करुण नायर के बल्ले से 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी देखने को मिली। नायर के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी 40 का भी आंकड़ा पार न कर सका।