Karun Nair ने जीता दिल... क्रिस वोक्स हुए चोटिल तो करुण नायर ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने बजाई तालियां; VIDEO

Karun Nair: ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने मैदान पर किया कुछ, ग्राउंड में मौजूद फैंस से लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है उनकी तारीफ। क्या है माजरा, आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Aug 2025, 05:19 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा। पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

करुण नायर (Karun Nair) द्वारा लगाए गए शॉट को रोकने के लिए क्रिस वोक्स बाउंड्री के पास दौड़े। उन्होंने अपनी टीम के लिए एक रन तो जरूर बचा लिए पर इस दौरान उनके कंधे में काफी तेज चोट आ गई। चोट इतनी तेज थी कि उन्हें तुरंत मदान छोड़ना पड़ा। इस दौरान करुण नायर ने अपने बड़े दिल का नमूना पेश किया।

Karun Nair
Karun Nair

Karun Nair ने दिखाई खेल भावना

ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 2-4 रन बना लिए थे। इस दौरान लंबे समय बाद करुण नायर के बल्ले से अर्द्धशतकीय पारी देखने को मिली। मैच के दौरान करुण नायर ने खेल भावना की भी शानदार मिसाल पेश की जिसे मैदान में मौजूद फैंस और सोशल मीडिया के फैंस ने जमकर सराहा।

क्या है पूरा माजरा?

दरअसल, पारी के 57वें ओवर में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। करुण नायर ने जेमी ओवरटन के खिलाफ 57वें ओवर में एक सीधा शॉट मारा था। उसी गेंद को फील्ड करने के लिए क्रिस वोक्स ने दौड़ लगाई और इसी दौरान वह गिर गए। ऐसे में उनके कंधे में चोट लग गई।

क्रिस वोक्स जब तक गेंद तक पहुंचे भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़ कर तीन रन पूरे कर लिए थे। वोक्स जब नीचे गिरे तो उनके पास चौथा रन लेने का भी मौका था, लेकिन उन्होंने देखा कि वोक्स को गंभीर चोट लगी है। ऐसे में करुण और सुंदर ने फैसला लिया कि वह चोटिल खिलाड़ी का गलत फायदा नहीं उठाएंगे। इस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अगला रन लेने से मना कर दिया।

फैंस ने बजाई तालियां

उनके इस खेल भावना को देखकर खचाखच भरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ हो रही है।

5वें टेस्ट के बीच बिना कारण बताए आनन-फानन में जसप्रीत बुमराह को इंडियन स्क्वॉड से किया रिलीज, क्या BCCI कुछ छुपा रहा?

बात करें मुकाबले की तो ओवल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 224 रन बना पाई। भारतीय पारी में करुण नायर के बल्ले से 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी देखने को मिली। नायर के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी 40 का भी आंकड़ा पार न कर सका।

ये भी पढ़ें- India vs England 5th Test: ओवल में दूसरे दिन भारतीय टीम 224 रनों पर ढेर, गस एटकिंसन ने कमबैक मैच में मचाया तहलका; खोला पंजा

IND vs ENG: ओवल में दूसरे दिन बारिश डालेगी खलल? केनिंग्टन में पल-पल बदलता है मौसम; जानें 5वें टेस्ट की वेदर रिपोर्ट

VIDEO: ओवल टेस्ट में शुभमन गिल ने की बड़ी गलती, इंग्लैंड के फैंस लिए मजे; गौतम गंभीर का रिएक्शन भी हुआ वायरल

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर
Follow Us Google News