Karun Nair: इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया की ओर से करुण नायर ने 8 साल बाद क्रिकेट में वापसी की लेकिन उनका बल्ला इस दौरे पर कुछ कमाल नहीं कर पाया। अब ऐसा माना जा रहा है कि उनका टेस्ट करियर खत्म होने वाला है।
तो क्या Karun Nair का करियर खत्म? वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में इस धाकड़ बल्लेबाज की हो सकती है वापसी

Table of Contents
Karun Nair: पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने पांट मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाकर वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने नया अध्याय शुरू किया।
इस टेस्ट दौरे में टीम इंडिया की ओर से करुण नायर (Karun Nair) ने 8 साल बाद क्रिकेट में वापसी की लेकिन उनका बल्ला इस दौरे पर कुछ कमाल नहीं कर पाया। हाल ही में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली दो अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड रिलीज किया। जिसमें बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है।
Shreyas Iyer को मिली कप्तानी
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर टीम सिलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में नहीं चुना था। इंग्लैंड दौरे के बाद से एशिया कप 2025 में भी श्रेयस अय्यर की अनदेखी हुई। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैन वॉर शुरू हो गई। आखिरकार बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली दो अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का कप्तान बनाना ही पड़ा।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/PJI6lWxeEQ pic.twitter.com/2gqZogQKnN
Karun Nair का करियर खत्म?
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जो भारतीय स्क्वॉड चुना गया है उसमें करुण नायर का नाम नहीं है। जिसे देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि करुण नायर का टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी से मध्य क्रम से करुण नायर को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में करुण नायर का करियर खत्म होने के कगार पर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है।

भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया-ए टीम अपने अभियान की शुरुआत 16 सितंबर से शुरू करेगी। लखनऊ में होने वाले पहले अनऑफिशियल मैच में इंडिया-ए के कप्तान श्रेयस अय्यर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में उनको जगह मिल सकती है।
श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है!
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए टेस्ट में आखिरी बार फरवरी 2024 में क्रिकेट खेला था। वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज से अय्यर की टीम इंडिया में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।