Karthik Sharma: जब फैंस ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा के लिए 14.20 करोड़ रुपये की बोली के बारे में सुना, तो उन्हें लगा होगा कि ये सब अचानक हुआ, जैसे किस्मत ने पल भर में सब कुछ बदल दिया हो। लेकिन कार्तिक शर्मा की सफलता किसी एक दिन की किस्मत का नतीजा नहीं है, बल्कि ये उनके परिवार के लगभग दस साल के संघर्ष, कर्ज और बलिदान का नतीजा है।
Karthik Sharma: मां ने गहने बेच खरीदी क्रिकेट किट, पिता ने लिया कर्जा; कार्तिक शर्मा की इमोशनल कहानी सुन फट जाएगा कलेजा
Who is Karthik Sharma: आईपीएल 2026 ऑक्शन में जब किसी खिलाड़ी पर करोड़ों की बरसात होती है, तो दुनिया सिर्फ उसकी चमक देखती है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नए सितारे कार्तिक शर्मा के लिए 14.20 करोड़ रुपये की ये बोली महज एक रकम नहीं, बल्कि उनके परिवार के एक दशक लंबे वनवास का अंत है।
ये कहानी एक ऐसे पिता की है जिसने अपना अधूरा सपना बेटे की आंखों से देखा और एक ऐसी मां की है जिसने बेटे के हाथ में बल्ला थमाने के लिए अपने गहने तक दांव पर लगा दिए।
पिता का अधूरा सपना, बेटे के जरिए पूरा हुआ
कार्तिक शर्मा (Karthik Sharma) के पिता मनोज शर्मा खुद एक बेहतरीन क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन एक गंभीर चोट ने उनके मैदान पर कदम रोक दिए। मनोज ने हार नहीं मानी और तय किया कि जो वह नहीं कर सके, वो उनका बेटा कार्तिक करेगा।

आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन इरादे फौलादी। कार्तिक शर्मा (Karthik Sharma) को घर पर ही एकेडमी जैसी सुविधाएं देने के लिए पिता ने एक प्लॉट बेच दिया ताकि प्रैक्टिस नेट और बॉलिंग मशीन खरीदी जा सके। जब पैसों की कमी और खली, तो मां ने बिना सोचे अपने गहने बेचकर बेटे के लिए महंगी क्रिकेट किट का इंतजाम किया। पिता ने मोटे ब्याज पर कर्ज लिया, लेकिन बेटे की ट्रेनिंग नहीं रुकने दी।
साजिशें भी नहीं रोक सकीं कदम
कार्तिक शर्मा की कामयाबी की राह में सिर्फ गरीबी ही रोड़ा नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती दिनों में जलन के मारे कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके प्रैक्टिस नेट को आग लगा दी और उनके महंगे इक्विपमेंट तक चोरी कर लिए। इतना ही नहीं, आर्थिक बोझ हल्का करने के लिए कार्तिक खुद बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे ताकि वो अपने रोजाना के खर्च निकाल सकें।
धोनी के गढ़ में Karthik Sharma की अग्निपरीक्षा
लोकेन्द्र सिंह चाहर जैसे कोच के मार्गदर्शन में तराशे गए इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को अब एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। हालांकि, कार्तिक शर्मा (Karthik Sharma) के लिए चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। पुरानी चोटों और 14.20 करोड़ रुपये के प्राइस टैग के दबाव के बीच उन्हें खुद को साबित करना होगा।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन