BCCI: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास को लेकर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विराट-रोहित को BCCI ने जबरन दिलवाया संन्यास! दिग्गज भारतीय ने खोली पोल, दिया चौंकाने वाला बयान

Karsan Ghavri on Virat Kohli Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से इस बात पर चर्चा होती रही है कि खिलाड़ी अक्सर अपनी मर्ज़ी से संन्यास नहीं लेते, बल्कि उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया जाता है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) जैसे दिग्गजों को बिना फेयरवेल मैच के मैदान से बाहर जाते देखना इसका एक बड़ा उदाहरण रहा है।
इसी तरह, टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बिना फेयरवेल मैच के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी मामले पर अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर करसन घावरी ने एक ऐसा ही दावा किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने बयान में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
करसन घावरी का बयान
करसन घावरी का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने खुलासा किया कि दोनों महान बल्लेबाजों में कई और साल खेलने की क्षमता थी, लेकिन चयनकर्ताओं और बीसीसीआई (BCCI) की अलग सोच के कारण उन्हें दरकिनार कर दिया गया।

करसन घावरी ने एक इंटरव्यू में कहा, “विराट कोहली आराम से भारत के लिए दो साल और खेल सकते थे। लेकिन उन्हें मजबूरन संन्यास लेना पड़ा। अफसोस की बात यह है कि जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा, तो उन्हें विदाई मैच तक नहीं दिया गया। ऐसे महान खिलाड़ी, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट और BCCI को इतना कुछ दिया, वे शानदार फेयरवेल के हकदार थे।”
विराट-रोहित हुए BCCI के अंदरूनी राजनीति के शिकार
करसन घावरी ने आगे आरोप लगाया कि इस फैसले के पीछे बोर्ड (BCCI) की अंदरूनी राजनीति थी। उनके अनुसार, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला खुद नहीं किया, बल्कि उन्हें "बताया" गया कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा ने भी समय से पहले संन्यास ले लिया। उन्हें जाने के लिए कहा गया था। यह खिलाड़ियों की इच्छा नहीं थी, बल्कि चयनकर्ताओं और बीसीसीआई (BCCI) की राजनीति का नतीजा था।"

विराट-रोहित के टेस्ट आंकड़े
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है। जिसमें कोहली ने 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है।
रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 116 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान रोहित ने 40.57 के औसत से कुल 4301 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 212 रन है।
Read More Here:
Cristiano Ronaldo भारत में कब एक्शन में दिखेंगे? एफसी गोवा से भिड़ेगी अल-नस्र, तारीख कर लें नोट