WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर एंकर को किया प्रपोज, सबके सामने कही दिल की बात, फिर वायरल हुई तस्वीर

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 भले ही खत्म हो गई हो। लेकिन इसमें घटी एक घटना अभी भी सुर्खियाँ बटोर रही है। वो घटना है डब्ल्यूसीएल के फाउंडर हर्षित तोमर (Harshit Tomar) का एंकर करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) को प्रपोज करना।

iconPublished: 04 Aug 2025, 10:10 AM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

Karishma Kotak replied to Harshit Tomar: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 (WCL 2025) के फाइनल के बाद, मैदान पर जितना रोमांच देखने को मिला, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां एक लाइव इंटरव्यू ने बटोरीं। साउथ अफ्रीका चैंपियंस की जीत के बाद जब डब्ल्यूसीएल के फाउंडर हर्षित (Harshit Tomar) तोमर से टूर्नामेंट की सफलता पर बातचीत हो रही थी, तब उन्होंने एक ऐसा जवाब दे दिया जिससे एंकर करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया चौंक गई।

आपको बता दें कि डब्ल्यूसीएल 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया। जिसे साउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। इस मैच में एबी डिविलियर्स ने अपने दम पर नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को खिताब जिताया। डिविलियर्स ने 60 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

हर्षित तोमर ने लाइव टीवी पर एंकर को किया प्रपोज

यह वाकया तब हुआ जब करिश्मा कोटक ने हर्षित तोमर से पूछा कि वे टूर्नामेंट की सफलता का जश्न कैसे मनाएंगे। इस पर हर्षित ने बिना किसी हिचकिचाहट के मुस्कुराते हुए कहा, "शायद जब यह सब खत्म हो जाएगा, तो मैं तुम्हें प्रपोज कर दूंगा।" यह जवाब सुनकर करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) चौंक गईं और उनके मुंह से निकला, "ओह माय गॉड" हालांकि, उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और पेशेवर अंदाज में इंटरव्यू जारी रखा। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हर्षित के पोस्ट पर करिश्मा कोटक ने किया कमेंट

इसके बाद हर्षित तोमर ने भी करिश्मा के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने दिल वाला इमोजी डाला। करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) ने इस पोस्ट पर "हाथ वाला दिल इमोजी" कमेंट किया, जिससे फैंस के बीच चर्चा बढ़ गई।

Karishma Kotak replied to Harshit Tomar on Instagram post after proposed on WCL 2025 Live Show

ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। कुछ देर बाद हर्षित तोमर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और करिश्मा कोटक भी उनके साथ थीं। दोनों के बीच काफी नजदीकियां भी देखने को मिलीं।

Karishma Kotak replied to Harshit Tomar on Instagram post after proposed on WCL 2025 Live Show

Karishma Kotak कौन हैं?

लंदन में जन्मी करिश्मा कोटक एक जानी-मानी मॉडलिंग और टेलीविजन हस्ती हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की और 2006 के किंगफिशर कैलेंडर से पहचान बनाई। वह डव, टाइटन, तनिष्क और वेला जैसे ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर रही हैं। करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) बिग बॉस सीजन 6 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और आईपीएल 6 के दौरान एक्स्ट्रा इनिंग्स की होस्ट के रूप में भी लोकप्रिय हुईं। उन्होंने 2016 में पंजाबी फिल्म 'कप्तान' से अभिनय की शुरुआत की।

Read More Here:

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

Follow Us Google News