Virat Kohli: फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने खुलासा किया है कि वो अपने चैट शो "कॉफी विद करण" में अब कभी किसी क्रिकेटर को इनवाइट नहीं करेंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।
विराट कोहली को 'कॉफी विद करण' में कभी नहीं बुलाएंगे शो के होस्ट! करण जौहर ने बताई वजह, लिया हार्दिक-राहुल का नाम
Karan Johar on Virat Kohli: मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर और 'कॉफी विद करण' के होस्ट करण जौहर ने साफ कर दिया है कि अब वो अपने शो में किसी भी भारतीय क्रिकेटर को नहीं बुलाएंगे। इस बात पर गरमागरम बहस छिड़ गई है कि वह किंग कोहली को अपने शो में क्यों नहीं बुलाएंगे।
करण जौहर का शो "कॉफी विद करण" काफी पॉपुलर है। इस शो में हर फील्ड की मशहूर हस्तियों को जीवन के हर पहलू पर चर्चा के लिए इनवाइट किया जाता है। इसमें ज्यादातर फिल्मी जगत की हस्तियां शामिल होती हैं, लेकिन कई मौकों पर क्रिकेटरों को भी इनवाइट किया जाता है।
कहां हुआ खुलासा?
करण जौहर ने विराट कोहली को लेकर ये बात हाल ही में सानिया मिर्जा के डिजिटल शो ‘ग्लैम स्ट्रीम’ पर बातचीत के दौरान कही। बातचीत के दौरान जब सानिया ने करण से पूछा कि कौन ऐसा सेलिब्रिटी है जो शो का इनविटेशन लगातार ठुकराता है, तो करण ने तुरंत रणबीर कपूर का नाम लिया और कहा कि पिछले तीन सीजन से रणबीर शो में आने से मना कर रहे हैं।

करण ने Virat Kohli को लेकर क्या बताई वजह?
जब सानिया मिर्जा ने करण जौहर से पूछा कि कौन सा बड़ा नाम अभी तक शो पर कभी नहीं आया, तो करण ने कुछ पल सोचा। तभी सानिया ने विराट कोहली का नाम सुझाया। इस पर करण ने जवाब दिया, "मैंने कभी विराट को इनविटेशन नहीं भेजा। लेकिन अब तो मैं किसी भी क्रिकेटर को नहीं बुलाऊंगा। हार्दिक और राहुल के साथ जो कुछ हुआ, उसके बाद मैंने ये फैसला कर लिया है।"
हार्दिक-राहुल विवाद क्या था?
2019 में ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे। केएल राहुल उस दौरान साथ थे, इसलिए वे भी विवाद में घिर गए। एपिसोड के प्रसारित होते ही सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई और बाद में स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने इसे हटा दिया। बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया। ये मुद्दा काफी चर्चा में रहा और टीम इंडिया ने साफ कहा कि वो ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। उस वक्त विराट कोहली टीम के कप्तान थे।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन