Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मच अवेटेड मैच को लेकर चल रही चर्चा के बीच पूर्व भारतीय कप्तान और वर्ल्ड कप 1983 विजेता कपिल देव ने अपनी बेबाक राय दी है।
IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर आया कपिल देव का बयान, बोले- इसको इतना बड़ा...

Kapil Dev on IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है। हर बार की तरह इस बार भी दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैच को लेकर माहौल गर्म है। क्रिकेट प्रेमी जहां इस भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं राजनीतिक और सुरक्षा हालात के चलते इसे लेकर बहस भी तेज हो गई है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान हैं, वहीं दूसरी तरफ सलमान अली आगा पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे।
IND vs PAK मैच पर कपिल देव का बयान
कपिल देव का मानना है कि इस मैच को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं पेश किया जाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि खिलाड़ियों का काम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है, बाकी जिम्मेदारी सरकार की है। मीडिया से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, "बस जाओ और जीतो। जिनका काम खेलना है, उन्हें खेल पर ध्यान देना चाहिए। बाकी सरकार अपना काम करेगी। इसे इतना बड़ा मुद्दा मत बनाओ।"
VIDEO | Ahead of the India-Pakistan clash, cricketer Kapil Dev expressed his hopes for the Men in Blue, saying he wants to see India lift the Asia Cup trophy and bring it home. “The Indian players should stay focused solely on the game. They have a good team and must win. Players… pic.twitter.com/Iczz8NjAXp
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2025
एशिया कप में IND vs PAK हेड टू हेड
एशिया कप में, टी20 और वनडे फॉर्मेट मिलाकर, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) अब तक 19 बार आमने-सामने हुए हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान स्क्वॉड
- भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल। - पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी