Kane Williamson: वापसी करते हुए 0 पर आउट होना बड़ा खिलाड़ियों की पहचान? कोहली के बाद केन विलियमसन ने फॉलो किया ट्रेंड

Kane Williamson Zero: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने करीब 7 महीने बाद वापसी की और वो भी विराट कोहली की तरह जीरो पर आउट हो गए।

iconPublished: 26 Oct 2025, 11:52 AM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 11:56 AM

Kane Williamson Zero: क्रिकेट के मैदान पर कुछ वक्त बाद वापसी करना और पहले मैच में बिना खाता खोले 'जीरो' पर आउट हो जाना मानिए बड़े खिलाड़ियों की पहचान बन गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पहले मैच में जीरो पर आउट हुए थे। अब न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) भी इस ट्रेंड को फॉलो किया।

इन दिनों न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है, जिसमें केन विलियमसन पहली गेंद पर ही आउट हो गए यानी वह गोल्डन डक का शिकार हुए।

विराट कोहली भी जीरो पर हुए थे आउट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के जरिए कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने करीब 7 महीनों के बाद भारत की जर्सी पहनी थी। 7 महीनों बाद वापस लौटने वाले कोहली पहले वनडे में 4 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

Virat Kohli

केन विलियमसन ने भी फॉलो किया ट्रेंड (Kane Williamson)

अब विलियमसन भी कोहली वाला ट्रेंड फॉलो करते हुए दिखाई दिए। कोहली की तरह विलियमसन ने भी करीब 7 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में कीवी बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Kane Williamson

पहले बल्लेबाजी में इंग्लैंड फ्लॉप

मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम 35.2 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 9 चौके और 11 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए। इसके अलावा जेमी ओवर्टन ने 46 रन बनाए। वहीं बाकी सभी 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

Read more: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स के साथ हुई छेड़छाड़ पर आया BCCI का रिएक्शन, सचिव ने तोड़ी चुप्पी

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज खत्म, जानें अब कब से होगी टी20 की शुरुआत; देखें पूरा शेड्यूल

Ranji Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए जड़ा शतक, अजिंक्य रहाणे ने भी किया कमाल