Kane Williamson: क्या टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले है केन विलियमसन? खुद किया बड़ा खुलासा

केन विलियमसन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के बीच दिग्गज बल्लेबाज ने बड़ा खुलासा किया है।

iconPublished: 22 Dec 2025, 08:36 AM
iconUpdated: 22 Dec 2025, 08:44 AM

Kane Williamson on his test retirement: न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन को लेकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच खुद विलियमसन ने इस बात का इशारा किया है कि उनके मन में रिटायरमेंट को लेकर विचार चल रहे हैं। 35 साल की उम्र में भी टीम की रीढ़ बने इस दिग्गज खिलाड़ी के बयान ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

माना जा रहा है कि माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा तीसरा और निर्णायक टेस्ट न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson) का आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है। हालांकि, उन्होंने अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके शब्द साफ संकेत देते हैं कि वह करियर के इस पड़ाव पर हर फैसले को बेहद सोच-समझकर लेना चाहते हैं।

क्या टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं Kane Williamson?

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने खुलकर स्वीकार किया कि संन्यास के विचार उनके दिमाग में जरूर आते हैं। उन्होंने कहा कि लंबे करियर के बाद मानसिक और शारीरिक थकान स्वाभाविक है और ऐसे में भविष्य को लेकर सोचना पड़ता है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे।

Kane Williamson during a practice session with Middlesex, London, May 28, 2025

सीरीज दर सीरीज ले रहे हैं फैसला

केन विलियमसन (Kane Williamson) का कहना है कि वह अब अपने करियर को सीरीज दर सीरीज देख रहे हैं। उनका मानना है कि सही समय पर लिया गया फैसला खिलाड़ी और टीम दोनों के हित में होता है। उन्होंने कहा, “जब आप करियर के आखिरी दौर में पहुंचते हैं तो ऐसे विचार आना तय है। फिलहाल मैं हर सीरीज के बाद हालात को देखकर आगे का फैसला करूंगा।”

टी20 से संन्यास और बदला हुआ नजरिया

गौरतलब है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इसके बाद उनका करियर नजरिया भी बदला है और वह अब सीमित मुकाबले खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका भविष्य अब पूरी तरह तय नहीं माना जा रहा है।

Kane Williamson tunes up for the Champions Trophy final, India vs New Zealand, Champions Trophy final, Dubai, March 8, 2025

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में व्यस्त, भविष्य पर सस्पेंस

घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद केन विलियमसन अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे, जहां वह साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे। पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और एक बार फिर टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन