Kamran Akmal: एक बार फिर पाकिस्तान के कामरान अकमल अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने बहुत ही सिंपल स्टंपिंग छोड़ दी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO: घटिया कीपिंग से एक बार फिर कामरान अकमल ने पाकिस्तान का नाम किया रौशन, फैंस बोले- कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं...

Kamran Akmal Missed Simple Stumping: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। मुकाबले में भले ही पाकिस्तान ने जीत हासिल की, लेकिन टीम के विकेटकीपर कामरान अकमल घटिया विकेटकीपिंग से एक बार फिर फैंस की पुरानी यादें ताजा कर दीं।
अकमल ने कीपिंग करते वक्त बड़ी ही सिंपल सी स्टंपिंग छोड़ दी, जो वह अक्सर किया करते थे। पाकिस्तानी खिलाड़ी के स्टंपिंग छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैंस कामरान अकमल की टांग भी खींचते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिखा पूरा माजरा
कामरान अकमल के स्टंपिंग छोड़ने के वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पिनर शोएब मलिक की गेंद पर अकमल करीब से कीपिंग कर रहे होते हैं। इंग्लिश बाएं हाथ के बल्लेबाज आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेंद टर्न हो जाती। बल्लेबाज काफी आगे निकल चुका था, लेकिन अकमल गेंद को पकड़ नहीं पाए, जिससे उन्होंने लड्डू स्टपिंग का मौका गंवा दिया।
Kamran Akmal doing what he does best! #PakistanCricket
— Usman (@jamilmusman_) July 18, 2025
pic.twitter.com/S3J4JQDlhI
फैंस ने खींची Kamran Akmal की टांग
इस घटना के बाद फैंस ने कामरान अकमल की टांग खींचनी शुरू कर दी। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इंसान की हरकतें कभी नहीं सुधरतीं।" वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं।" इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, "बातें करवा लो बस इससे।" इसी तरह लोगों ने अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
Insan ki harkate kabhi nai sudharti 😂😂
— MOHIT SAHAY (@MohitSahay16) July 19, 2025
Some things never change. He’s made sure he is not missed at all 😂, @jamilmusman_
— mark flint (@mwaugh7) July 19, 2025
Kamran Akmal at his best 😂
— Shashi (@shashi9716) July 19, 2025
This proves, he's not a fixer, just a very bad wicketkeeper
— Neo (@NeoB_02) July 19, 2025
Pakistan Cricket ka level dekho ye bnda itny saal wicket keeper rha
— Muhammad Tahir (@RealTahir143) July 19, 2025
Baten karwa lo bus is se.....aj bhe kachh he hai
— Rai Taimoor Zia (@RaiTaimoorzia) July 19, 2025
पाकिस्तान चैंपियंस ने 5 रन से जीता मैच
बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान मोहम्मद हफीज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रन स्कोर किए।
View this post on Instagram
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी इंग्लिश टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। टीम के लिए फिल मस्टर्ड (58) और इयान बेल (51*) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सके।
IND vs ENG: अब ड्यूक्स गेंद पर होगा बड़ा फैसला, भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट से पहले हुआ बड़ा एलान