बॉलीवुड और क्रिकेट का दिलचस्प मेल तब देखने को मिला जब काजोल ने अपने शो में वर्ल्ड चैंपियन शेफाली वर्मा को फिल्म DDLJ के आइकॉनिक गाने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ का हुक स्टेप सिखाया।
क्रिकेट पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार... काजोल ने वर्ल्ड चैंपियन शेफाली वर्मा को सिखाया अपने एवरग्रीन गाने का हुक स्टेप, VIDEO देख फैंस का दिल हुआ खुश
Table of Contents
Kajol teaching Shafali Verma dance step: भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता हमेशा खास रहा है, और एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐसा ही दिल छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला। दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और भारत की वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर शेफाली वर्मा की मुलाकात ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी। काजोल ने अपने सुपरहिट गाने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ का मशहूर हुक स्टेप शेफाली को सिखाया, और यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया।
यह मज़ेदार पल ‘टू मच विद काजल एंड ट्विंकल’ शो के दौरान सामने आया, जहां शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अपनी साथी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के साथ पहुंची थीं। दोनों ने शो में अपनी विश्व कप 2025 की जीत, संघर्ष और जज़्बे के बारे में खुलकर बातें कीं। इसी बीच माहौल भावुक से मस्तीभरा हो गया जब काजोल ने अचानक शेफाली को डांस सिखाना शुरू कर दिया।
काजोल-Shafali Verma की डांस केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल
शो के दौरान काजोल ने अपने आइकॉनिक गाने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ का हुक स्टेप दोहराया। चेहरे पर प्यारी मुस्कान और चुलबुले अंदाज़ के साथ काजोल ने जब स्टेप दिखाया, तो शेफाली (Shafali Verma) भी थोड़ी शर्मीली मुस्कान के साथ उनके मूव्स कॉपी करने लगीं। कुछ ही सेकंड में शेफाली ने स्टेप सीख लिया और काजोल की ऊर्जा से मैच करती नजर आईं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस ने इस अनोखी जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा “क्रिकेट और बॉलीवुड का परफेक्ट ब्लेंड!”
Kajol teaching Shafali the dance steps for 'Mere Khwabon Mein Jo Aaye'🤏😂😂
— SRKAJOL (@srkajolsg) November 27, 2025
Also Shafali going for the Hi-5, she knows Kajol so well🤗#TwoMuchOnPrime pic.twitter.com/1dJfsHaTem
शेफाली-जेमिमा का सेमीफाइनल का खुलासा
शो में जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल की कहानी भी सुनाई। दोनों ने बताया कि मैच में दबाव कितना ज्यादा था, लेकिन उनकी तैयारी और आत्मविश्वास ने सब बदल दिया।
जेमिमा का दमदार बयान
जब उनसे पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम का सामना करते हुए डर लगा या नहीं, तो शफाली (Shafali Verma) ने कहा कि उनके बाउंड्री मारने से टीम का उत्साह बढ़ता गया और दबाव विपक्ष पर शिफ्ट हो गया। वहीं जेमिमा ने शो में वो मशहूर लाइन कही “साइज पे मत जाओ!” इस लाइन ने न सिर्फ दर्शकों से तालियां बटोरीं, बल्कि यह भारतीय महिला टीम के जज़्बे का प्रतीक भी बन गई।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन