Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा पहले टेस्ट से चोट के कारण बाहर रहे और अब दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर भी संशय बना हुआ है।
Kagiso Rabada: पहला मुकाबला मिस करने के बाद क्या दूसरे मैच में वापसी कर पाएंगे कगिसो राबाडा? सामने आया फिटनेस अपडेट
Kagiso Rabada fitness update: दक्षिण अफ्रीका की पेस बैटरी को सीरीज शुरू होने से ठीक पहले बड़ा झटका लगा, जब स्टार तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा। रबाडा को यह चोट टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी, और लगातार मेडिकल जांचों तथा फिटनेस टेस्ट के बाद भी उन्हें फिट घोषित नहीं किया जा सका। नतीजा यह रहा कि प्रोटियाज को अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ के बिना पहला टेस्ट खेलना पड़ा।
पहले टेस्ट से अंतिम समय पर बाहर होने के बाद यह सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या रबाडा अब दूसरे टेस्ट में उपलब्ध रहेंगे? टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है कि रबाडा फिलहाल अतिरिक्त मेडिकल जांचों से गुजर रहे हैं और सीरीज में उनकी उपलब्धता पर फैसला इन रिपोर्ट्स पर निर्भर करेगा।
कब लगी चोट और क्यों बाहर हुए Kagiso Rabada?
दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजर के मुताबिक, "कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने मंगलवार को पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट महसूस की। बुधवार सुबह उनका स्कैन हुआ, फिर गुरुवार को फिटनेस टेस्ट कराया गया, लेकिन असहजता के चलते उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया."

क्या दूसरे टेस्ट (गुवाहाटी) में खेल पाएंगे Kagiso Rabada?
22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। टीम मैनेजर ने स्पष्ट कहा, "वह अभी भी मेडिकल टीम की आगे की जांचों से गुजर रहे हैं." इस बयान से इतना साफ है कि रबाडा (Kagiso Rabada) की उपलब्धता को लेकर टीम अभी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। यदि चोट गंभीर पाई गई, तो दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सीरीज में बड़ा झटका साबित हो सकता है।

बुमराह ने उड़ाई दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
मैदान पर कहानी बिल्कुल अलग रही। भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने पहली ही शाम प्रोटियाज की बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। दक्षिण अफ्रीका को टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी दी थी और मार्कराम–रिकेलटन की जोड़ी ने 63 गेंदों में 57 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत भी दिलाई।लेकिन इसके बाद बुमराह के कहर ने पूरी पारी को 159 पर समेट दिया। उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट झटके और अपने करियर का 16वां फाइव-विकेट हॉल दर्ज किया।
Read More Here: