'अगर मैं उनकी जगह होता तो…’ आर अश्विन के रिटायरमेंट पर विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

R Ashwin: भारतीय पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले पर विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने नाराज़गी जताई है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 09:08 AM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 09:29 AM

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस हफ्ते अपने आईपीएल करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा कि अब वह दुनिया भर की अन्य टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं। लेकिन इस फैसले पर पूर्व भारतीय कप्तान और चीफ़ सिलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने अपनी नाराज़गी जाहिर की है।

श्रीकांत का मानना है कि 38 साल के इस अनुभवी गेंदबाज़ के पास आईपीएल में दो और सीज़न खेलने की क्षमता थी। अश्विन (R Ashwin) को आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.75 करोड़ में साइन किया था। लेकिन इस सीज़न में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 9 मैचों में केवल 7 विकेट लेने के अलावा, पावरप्ले में रन लीक होना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी रही।

क्रिस श्रीकांत ने जताई नाराजगी

क्रिस श्रीकांत ने आर अश्विन (R Ashwin) के रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए कहा “मुझे समझ नहीं आता कि अश्विन ने रिटायरमेंट क्यों लिया। अगर मैं उनकी जगह होता, तो कम से कम दो साल और आईपीएल खेलता। अश्विन के लिए पैसे, नाम या शोहरत कोई मुद्दा नहीं है। वह इन सबमें भरपूर हैं। लेकिन वह आईपीएल में दो साल और खेल सकते थे और फिर अन्य लीग्स में जा सकते थे।”

Kris Srikkanth watches the match at Eden Gardens, IPL 2010, Kolkata, March 16, 2010

श्रीकांत ने आगे कहा, “शायद अन्य भारतीय खिलाड़ी भी अब इस ट्रेंड को फॉलो करेंगे और आईपीएल खत्म होने के बाद अन्य लीग्स खेलेंगे। लेकिन आईपीएल में मिलने वाली पहचान और दृश्यता किसी अन्य लीग के मुकाबले कहीं ज्यादा है। इसलिए अन्य लीग्स खेलना ठीक है, लेकिन आईपीएल का अनुभव और मौका किसी से कम नहीं है।”

R Ashwin picked up two wickets but also conceded 41 runs in his four overs, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Delhi, May 20, 2025

R Ashwin का करियर

अपने पूरे आईपीएल करियर में अश्विन ने CSK, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला। उन्होंने 221 मैचों में 187 विकेट लिए, औसत 30.22 और इकॉनमी 7.20 की। बल्लेबाज़ी में उन्होंने 833 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

Read more: Exclusive: मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में कब होता है 'निगेटिव' माहौल? रितिक शौकीन ने SPORTS YAARI पर खोला राज

Follow Us Google News