SA20 के इतिहास में पहली बार सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला, जहां जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को हराकर बाजी मारी।
JSK vs DSG: SA20 के इतिहास में पहली बार देखने मिला सुपर ओवर का रोमांच, सुपर किंग्स ने मारी बाजी
Table of Contents
Super over in SA20 match of JSK vs DSG: साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग SA20 में क्रिकेट फैंस को ऐसा मुकाबला देखने को मिला, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया मैच लीग के इतिहास का पहला सुपर ओवर तक पहुंचा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम भी ठीक इतने ही रन बनाने में सफल रही। आखिरी गेंद पर डोनोवन फेरेरा का डायरेक्ट हिट और मैच का सुपर ओवर में जाना इस मुकाबले (JSK vs DSG) का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। सुपर ओवर में जोबर्ग सुपर किंग्स ने बाज़ी मारते हुए SA20 इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
JSK vs DSG: सुपर ओवर में राइली रूसो ने दिलाई सुपर किंग्स को जीत
मैच के सुपर ओवर में डरबन सुपर जायंट्स की ओर से जोस बटलर और मैथ्यू डिविलियर्स क्रीज पर उतरे, लेकिन जॉबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने शानदार गेंदबाजी की। बटलर और डिविलियर्स ग्लीसन के खिलाफ सिर्फ 5 रन ही बना सके।

इसके जवाब में सुपर किंग्स की ओर से राइली रूसो ने महज तीन गेंदों में ही मुकाबला खत्म कर दिया और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। यह जीत सुपर किंग्स की लगातार तीसरी जीत रही, जिससे टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई।
JSK vs DSG: फेरेरा और रंजने ने आखिरी ओवरों में बदला मैच
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स को मैथ्यू डिविलियर्स और फाफ डुप्लेसिस ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 52 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी हुई, हालांकि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। रंजने ने 31 गेंदों पर 50 रन बनाए, जबकि फेरेरा ने सिर्फ 10 गेंदों में 33 रन जड़ दिए, जिससे टीम 205 तक पहुंच गई।

JSK vs DSG: सुपर ओवर में गया मुकाबला
डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद धीमी रही। जॉबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए टॉप ऑर्डर को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। 11 ओवर के बाद डरबन का स्कोर 3 विकेट पर सिर्फ 80 रन था। अंत में दो ओवरों में 18 रनों की जरूरत थी, तभी इवान जोन्स रन आउट हो गए। आखिरी ओवर में डरबन को 15 रनों की जरूरत थी। इथान बॉश और साइमन हार्मर 14 रन ही बना सके और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में जोबर्ग सुपर किंग्स ने इतिहास रचते हुए यादगार जीत अपने नाम कर ली।
Kuldeep Yadav ने मंगेतर वंशिका संग रोमांटिक अंदाज में किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, PHOTOS