IND vs ENG: ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारत के नाइटवॉचमैन आकाश दीप (Akash Deep) ने गेंद से नहीं, बल्कि बल्ले से इतिहास रच दिया। उनकी पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया।
जब ओवल में आकाश दीप ने गेंद से नहीं बल्ले से रचा इतिहास, अंग्रेजों के छूटे पसीने; VIDEO में कह डाली बड़ी बात

Josh Tongue on Akash Deep: ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन जो नजारा देखने को मिला, उसने क्रिकेट लवर्स को हैरान कर दिया। नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजे गए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि इंग्लिश गेंदबाज दंग रह गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने उनकी पारी को लेकर बड़ी बात कही है।
आकाश दीप (Akash Deep) ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 94 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने न सिर्फ भारत को मजबूती दी बल्कि मैच का रुख भी पूरी तरह बदल दिया।
आकाश दीप के अर्धशतक से इंग्लैंड के गेंदबाज परेशान
तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। इस पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि आकाश दीप की बल्लेबाजी ने उनकी रणनीति बिगाड़ दी। उन्होंने कहा, "यह बेहद निराशाजनक था। हम सभी चाहते थे कि वह जल्दी आउट हो जाएं। हमने तय किया था कि हम अपनी बेस्ट गेंदें फेंकते रहेंगे और उम्मीद करेंगे कि वह चूक जाएं या बोल्ड हो जाएं।"
View this post on Instagram
Akash Deep की अर्धशतकीय पारी ने बनाया रिकॉर्ड
आकाश दीप का यह अर्धशतक उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है और इसके साथ ही उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है। वह इंग्लैंड के एक ही दौरे पर अर्धशतक लगाने और 10 विकेट लेने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, वह भारत के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE