IPL ऑक्शन से पहले बड़ा झटका! 2 करोड़ के बेस प्राइस वाला ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलेगा सिर्फ 4 मैच? यहां जानें असली वजह

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन की तारीख 16 दिसंबर तय होने से पहले, एक ज़रूरी खबर सामने आई है जो फ्रेंचाइजी की स्ट्रेटेजी बदल सकती है। यह खबर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिश (Josh Inglis) से जुड़ी है।

iconPublished: 04 Dec 2025, 11:39 PM
iconUpdated: 04 Dec 2025, 11:41 PM

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है। इस बार, प्लेयर्स की अवेलेबिलिटी को लेकर कुछ हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। एक इंग्लिश प्लेयर, जिसका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, सिर्फ चार मैचों के लिए अवेलेबल रहने की चर्चा है।

यहां बात ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिश (Josh Inglis) की हो रही है, जिनकी सीमित उपलब्धता ने टीमों की रणनीति को पूरी तरह बदलकर रख दिया है।

सिर्फ 25% मैचों के लिए उपलब्ध!

जोश इंग्लिश, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर कई फ्रेंचाइजी की निगाहें थीं। खासकर वे टीमें जो एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश में हैं। लेकिन अब ये उम्मीद धुंधली होती दिखाई दे रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इंगलिस ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वे आईपीएल 2026 के सिर्फ 25% मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसका मतलब है कि यदि कोई टीम उन्हें खरीदती है, तो वे पूरे सीजन में सिर्फ चार मैच ही खेल पाएंगे।

Josh Inglis की उपलब्धता सीमित क्यों हुई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब किंग्स ने रिटेंशन की आखिरी तारीख से ठीक पहले जोश इंग्लिश को रिलीज करने का फैसला किया। ये फैसला टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लिया। दरअसल, इंग्लिस ने कोच को बताया कि आईपीएल 2026 का समय उनकी शादी से जुड़े कार्यक्रमों से क्लैश कर रहा है, इसलिए वे पूरा सीजन टीम के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।

Josh Inglis

चार और खिलाड़ी भी करेंगे कुछ मैच मिस

जोश इंग्लिश अकेले खिलाड़ी नहीं हैं। कुल पांच विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी थोड़ी-बहुत उपलब्धता कन्फर्म की है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर (65%), विलियम सदरलैंड (80%), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (95%), और दक्षिण अफ्रीका के रिली रूसो शामिल हैं। खास बात ये है कि रूसो की उपलब्धता सिर्फ 20% है, जो इंग्लिश से भी कम है।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?