आईपीएल 2026 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऐसा दांव खेला, जिसने सभी को चौंका दिया। सिर्फ 4 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्या कर डाला! सिर्फ 4 मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, फिर भी खर्च कर डाले करोड़ों रुपए; कौन है ये प्लेयर?
आईपीएल 2026 की नीलामी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां सिर्फ उपलब्धता नहीं, बल्कि इम्पैक्ट की कीमत लगती है। अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी के दौरान एक ऐसा नाम सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस जो पूरे सीजन में नहीं, बल्कि महज चार मैच ही खेल पाएंगे फिर भी फ्रेंचाइजियों ने उन पर करोड़ों रुपये लुटा दिए।
नीलामी से पहले यह तय माना जा रहा था कि सीमित उपलब्धता के कारण इंग्लिस (Josh Inglis) को खरीददार मिलना मुश्किल होगा, लेकिन ऑक्शन टेबल पर कहानी बिल्कुल उलट निकली। जिस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उस पर अचानक बोली की रफ्तार ऐसी बढ़ी कि हर कोई हैरान रह गया।
Josh Inglis की 4 मैच की उपलब्धता, फिर भी 8.60 करोड़ की बोली
आईपीएल 2026 ऑक्शन की सबसे बड़ी हैरानी तब देखने को मिली, जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को 8.60 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। यह रकम उनके बेस प्राइस से चार गुना से भी ज्यादा रही।

नीलामी से पहले इंग्लिस (Josh Inglis) ने खुद फ्रेंचाइजियों को जानकारी दी थी कि वह शादी की वजह से इस सीजन में अधिकतम चार मुकाबले ही खेल पाएंगे। इसके बावजूद LSG ने आक्रामक रुख अपनाया और उन्हें खरीदकर साफ कर दिया कि टीम को उनके छोटे लेकिन असरदार योगदान पर पूरा भरोसा है।
क्यों इतना भरोसा जता रही हैं फ्रेंचाइजियां?
जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को टी20 क्रिकेट में एक एक्सप्लोसिव मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। वह कम गेंदों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं और मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।LSG का मानना है कि इंग्लिस अपने सीमित समय में भी टीम को तुरंत फायदा पहुंचा सकते हैं।
मिनी ऑक्शन में इंटरनेशनल स्टार्स पर भी जमकर पैसा
एक्सेलेरेटेड राउंड में सिर्फ इंग्लिस ही नहीं, बल्कि कई बड़े विदेशी नामों पर भी जमकर बोली लगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि गुजरात टाइटंस ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। वहीं, श्रीलंका के भरोसेमंद टी20 बल्लेबाज पथुम निसांका को दिल्ली कैपिटल्स ने कड़ी बिडिंग के बाद 4 करोड़ रुपये में खरीदा। यह दिखाता है कि अनुभव और निरंतरता की कीमत आईपीएल में हमेशा रहती है।
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर बरसा पैसा
आईपीएल 2026 की नीलामी में भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी किस्मत चमकी। मध्य प्रदेश के बल्लेबाज अक्षत रघुवंशी को LSG ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मंगेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया।