जिस खिलाड़ी ने मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाजों के छुड़ाए थे छक्के, तीसरे टी20 में नहीं होगा गेम का हिस्सा; क्या है बड़ी वजह?

IND vs AUS 3rd T20: तीसरे टी20 मुकाबले में वो कंगारू खिलाड़ी गेम का हिस्सा नहीं होगा जिसने भारतीय बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। कौन है ये खिलाड़ी और क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Nov 2025, 04:38 PM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 11:34 PM

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज में अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं जिसमें से पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

तीसरे मुकाबले में अगर टीम इंडिया ने जीत हासिल नहीं की तो सीरीज में भारत के ऊपर प्रेशर बढ़ता ही जाएगा। तीसरे टी20 मुकाबले में वो कंगारू खिलाड़ी गेम का हिस्सा नहीं होगा जिसने भारतीय बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। कौन है ये खिलाड़ी और क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह?

IND vs AUS: हेजलवुड क्यों हुए बाहर?

तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नहीं खेलेंगे। दरअसल, उन्हें 2 मैचों के लिए ही टीम का हिस्सा बनाया गया था। अब वो आगामी एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए आखिरी तीन टी20 मैचों में खेलते नहीं दिखेंगे। जोश हेजलवुड की गैरमौजदूगी कंगारू टीम के बॉलिंग अटैक को कमजोर कर सकती है।

IND vs AUS, Josh Hazlewood
IND vs AUS, Josh Hazlewood

IND vs AUS: जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी

जोश हेजलवुड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर ढाते हुए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन खर्च कर 3 विकेट लिए थे। उन्होंने 3.20 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे। हेजलवुड ने पावर प्ले में ही भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को तहस नहस कर दिया था।

अभिषेक शर्मा ने हेजलवुड की तकनीक को सराहा

मेलबर्न में खेले गए दूसरे T20I मैच के बाद दिग्गज बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी की प्रशंसा की। हालांकि अभिषेक शर्मा इस बात से अनजान थे कि हेजलवुड बाकी तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Read More: Smriti Mandhana वर्ल्ड कप के बाद से लेने वाली है बड़ा फैसला, क्रिकेट करियर पर भी पड़ेगा असर? करोड़ों फैंस का टूटेगा दिल!

आसान नहीं थी ऋषभ पंत की वापसी, इंजरी के बाद किस तरह किया कमबैक; BCCI ने शेयर किया पूरा VIDEO

Shreyas Iyer सिडनी के हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कब लौटेंगे भारत? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट