साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने किया दिल्ली AQI पर कमेंट, भारतीय राजधानी की हवा को बताया जहरीला

Delhi AQI: दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर टिप्पणी की है।

iconPublished: 10 Nov 2025, 01:44 PM
iconUpdated: 10 Nov 2025, 01:49 PM

Jonty Rhodes on Delhi Air Pollution: दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस बार चर्चा की वजह बने हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में, जॉन्टी रोड्स ने दिल्ली की हवा की तुलना गोवा के स्वच्छ वातावरण से की और राजधानी की हवा को "असहनीय" बताया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 14 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे।

जोंटी रोड्स का कमेंट

जोंटी रोड्स दिल्ली होते हुए रांची जा रहे थे। अपने सफर के दौरान उन्होंने दिल्ली की प्रदूषित हवा को लेकर एक फोटो पोस्ट की। रोड्स ने लिखा, "आज जब मैं रांची जाते समय दिल्ली से गुजरा, तो वहां की हवा की गुणवत्ता पहले की तरह बेहद खराब थी। स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं दक्षिण गोवा के एक छोटे मछुआरे गांव में रहता हूं, जहां का वातावरण बिल्कुल अलग है।"

जोंटी रोड्स ने आगे अपनी पोस्ट में गोवा के शांत और स्वच्छ प्राकृतिक माहौल की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में उनके बच्चे फुटबॉल खेलते नजर आ रहे थे। जोंटी ने लिखा, "यह मेरे घर से दिखने वाला सूर्यास्त है। जो बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं, वे मेरे अपने बच्चे हैं। लेकिन दिल्ली में शायद इन्हीं उम्र के बच्चों को हवा की वजह से घर में ही रहने की सलाह दी जाती होगी।"

Delhi AQI गंभीर श्रेणी में

जॉन्टी रोड्स का ये सोशल मीडिया पोस्ट ऐसे समय में आया है, जब दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर है। सोमवार, 10 नवंबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया। बवाना जैसे इलाकों में तो AQI 412 तक पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

जोंटी रोड्स का करियर एक नजर में

जोंटी रोड्स दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में गिने जाते हैं।

  • 11 साल के वनडे करियर में उन्होंने 245 मैच खेलकर 5,935 रन बनाए।
  • टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 52 मैचों में 2,532 रन बनाए।
  • उनका हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 117 और वनडे में 121 रन रहा।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन