The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 के एक बेहद रोमांचक मैच में जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) ने जबरदस्त नाबाद पारी खेली। लेकिन उनकी नाबाद पारी टीम के काम नहीं आई और वे मैच हार गए। डेविड वार्नर (David Warner) को उस रोमांचक मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
6 चौके, 6 छक्के... जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी गई बेकार, डेविड वॉर्नर बने रोमांचक मुकाबले के हीरो; VIDEO

Johnny Bairstow 86* Runs Innings Wasted: द हंड्रेड के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो ने बल्ले से कहर बरपाया, लेकिन उनकी नाबाद तूफानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। ये मैच आखिरी ओवर तक खिंचा. इस मैच में डेविड वॉर्नर को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बता दें कि ये रोमांचक मुकाबला द हंड्रेड 2025 के छठे मैच में देखने को मिला। जो 9 अगस्त को लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर के बीच खेला गया। जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) की इस धमाकेदार पारी की खूब चर्चा हो रही है। इसके साथ ही उनकी पारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Johnny Bairstow की तूफानी पारी
मैच की शुरुआत वेल्श फायर के लिए निराशाजनक रही। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 8वें ओवर से पहले ही 55 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। मैच एकतरफा लग रहा था, लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) ने मैदान पर तूफान मचा दिया। उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 172 से भी ज्यादा का रहा।
क्रिस ग्रीन ने निभाया बेयरस्टो का साथ
जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) को क्रिस ग्रीन का अच्छा साथ मिला। दोनों ने सिर्फ 35 गेंदों में 82 रनों की विस्फोटक साझेदारी करके मैच को पूरी तरह रोमांचक बना दिया। वेल्श फायर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। बेयरस्टो ने दो छक्के लगाकर उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन ल्यूक वुड ने आखिरी गेंदों पर शानदार गेंदबाजी करते हुए लंदन स्पिरिट की जीत सुनिश्चित कर दी।
डेविड वॉर्नर बने प्लेयर ऑफ द मैच
इससे पहले, लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। डेविड वार्नर ने 45 गेंदों में 70 रन बनाकर टीम की पारी को संभाला। शुरुआती संघर्ष के बाद, उन्होंने लय पकड़ी और रन गति को बढ़ाया। वार्नर ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। जिसके कारण उन्हें इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Read More Here:
लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल
संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग