4 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे Jofra Archer, कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बताया भारत के खिलाफ सीरीज का होंगे हिस्सा

Jofra Archer: इंग्लैंड के घातक पेसर जोफ्रा आर्चर का क्रिकेट करियर इंजरी से काफी प्रभावित रहा है। यही वजह है कि 6 साल पहले डेब्यू करने के बाद से अब तक ये खिलाड़ी महज 78 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल सके हैं। भारत के खिलाफ हालिया व्हाइट बॉल सीरीज से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दुबारा वापसी की।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 03 Mar 2025, 11:38 AM

Jofra Archer: इंग्लैंड के घातक पेसर जोफ्रा आर्चर का क्रिकेट करियर इंजरी से काफी प्रभावित रहा है। यही वजह है कि 6 साल पहले डेब्यू करने के बाद से अब तक ये खिलाड़ी महज 78 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल सके हैं। भारत के खिलाफ हालिया व्हाइट बॉल सीरीज से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दुबारा वापसी की।

वहां टी20 व वनडे के बाद 29 वर्षीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए भी तैयार हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने अपने हालिया बयान के दौरान जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर खुलासा किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Jofra Archer लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में करेंगे वापसी

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 14 अगस्त, 2019 में टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने के बाद से इंग्लैंड के लिए 13 मुकाबले खेले हैं। इसमें दाएं हाथ के पेसर ने 31.04 की औसत के साथ 42 विकेट चटकाए हैं। इसमें आर्चर 3 दफा एक इनिंग में पांच या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे। वहीं 45 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इंग्लिश गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ फरवरी 2021 में खेला था। इसके बाद इंजरी के चलते वह लंबे समय तक रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहे। वहीं अब ये धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ ही वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड के हेड कोच ने इसकी जानकारी दी।

ब्रैंडन मैकुलम ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर अपने स्टेटमेंट में कहा,

"हम जानते हैं कि जोफ्रा अपने खेल के शीर्ष पर कितना महान है और उसका वापस फिट होना और खेलने के लिए उत्साहित होना इंग्लिश क्रिकेट के लिए एक वास्तविक जीत है।"

"हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जोफ के लिए सही काम कर रहे हैं और इसमें शामिल जोखिमों को समझ रहे हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए काफी उत्सुक है।"

"जोफ्रा कुछ वर्षों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर है, खेल की लय वापस पाने में थोड़ा समय लगा है लेकिन मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छा है।"

"मैं इसके बाद कुछ खिलाड़ियों के साथ बैठूंगा और पता लगाऊंगा कि उनकी महत्वाकांक्षाएं क्या हैं। मुझे लगता है कि जोफ आगामी सत्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने के इच्छुक होंगे।"

Read More Here:

"शानदार जीत" Team India ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता सबका दिल, सचिन से लेकर धवन तक, देखें दिग्गजों का कैसा रहा रिएक्शन

Follow Us Google News