Ravindra Jadeja: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में ही जोफ्रा आर्चर ने रवींद्र जडेजा को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
मैनचेस्टर में दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, आर्चर ने किया रविंद्र जडेजा का शिकार

Ravindra Jadeja Dismissal: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा और अहम मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण मिला था और बल्लेबाजों ने पहले दिन सधी हुई शुरुआत की थी।
पहले दिन के स्टंप्स तक पर भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
जोफ्रा आर्चर ने Ravindra Jadeja को किया चलता
दूसरे दिन की शुरुआत में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर थे। जोफ्रा आर्चर ने दिन का दूसरा ओवर फेंका और उसकी पांचवीं गेंद पर जडेजा को पवेलियन भेज दिया। यह गेंद लेग स्टंप के आसपास पिच हुई, जडेजा ने बल्ला चलाया लेकिन गेंद ने बाहरी किनारा लिया और स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। इस विकेट से इंग्लैंड को सुबह-सुबह बड़ी सफलता मिली।
JOFRAAA!! 🔥
— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
Archer flirts with the outside edge a few times, then gets the nick!
Harry Brook holds on and Ravindra Jadeja is gone for 20.
🇮🇳 2️⃣6️⃣6️⃣-5️⃣ pic.twitter.com/F0XuLbAe6B
रवींद्र जडेजा के लिए सीरीज रही है शानदार
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने लगातार निचले क्रम में अहम रन बनाए हैं और काफी संयमित होकर बल्लेबाजी की है। लॉर्ड्स में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को लगभग जीत दिला दी थी। इस सीरीज में अब तक उन्होंने 86 की औसत से 347 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।
भारतीय टीम को लगा है बड़ा झटका
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई थी। स्कैन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत अब लगभग 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। इसी कारण वे न सिर्फ यह टेस्ट, बल्कि अगला टेस्ट मुकाबला भी मिस करेंगे।
Read More Here:
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा