Jofra Archer: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बाहर होने की चर्चा तेज हो गई है।
Jofra Archer: इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट? यहां जानें ताजा अपडेट

Jofra Archer, IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारत के खिलाफ खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 2 टेस्ट खेल लिए हैं। उन्होंने 2 मुकाबलों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। आर्चर का खेलना इंग्लैंड के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि आर्चर को भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेलना चाहिए।
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सलाह देते हुए कहा कि आर्चर को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में नहीं खिलाना चाहिए। आर्चर की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटकिंसन को मौका दिया जाना चाहिए। बताते चलें कि एटकिंसन पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
Jofra Archer पर क्या बोले स्टुअर्ट ब्रॉड?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि गस एटकिंसन को खेलना चाहिए। मैं जानता हूं कि उन पर कोई वर्कलोड नहीं है, लेकिन हमें उन्हें देखना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में टॉप लेवल के अपोजीशन के खिलाफ उन्हें अभी तक कोई चैलेंज नहीं मिला है।"

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा, "कार्स चौथे टेस्ट में थके हुए नजर आए। उन्होंने मेहनत की और अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन ऐसा लगता है कि इस सीरीज के लिए उनके पैर अब साथ छोड़ चुके हैं, इसलिए एटकिंसन को मौका मिल सकता है।
पांचवां टेस्ट दोनों टीमों के लिए अहम
गौरतलब है कि पांचवां टेस्ट भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए अहम है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम प्लेइंग इलेवन में क्या कुछ बदलाव करती है। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि आर्चर को ना खिलाना भी इंग्लैंड के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है।

इंग्लैंड सीरीज में आगे
4 मुकाबले पूरे होने के बाद मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाना चाहेगी। अगर आखिरी मुकाबला भी ड्रॉ पर खत्म होता है, तब भी इंग्लिश टीम सीरीज जीत जाएगी।
एशिया कप में भारत-पाक मैच पर आर अश्विन ने दिया 'विवादित' बयान? अन्ना का रिएक्शन आपको चौंका देगा