जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कर डाली नीच हरकत, एक पैर से खेल रहे ऋषभ पंत के खिलाफ की ये शर्मनाक हरकत!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गंभीर चोट लग गई थी। इसके बावजूद वह मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने पंत को ऐसी गेंद फेंकी कि इंग्लैंड की खेल भावना पर सवाल उठने लगे।

iconPublished: 25 Jul 2025, 03:52 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Jofra Archer Ball on Rishabh Pant Injury: चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जबरदस्त हिम्मत दिखाई। पहले दिन पंत के पैर में चोट लगी थी और वो 'रिटायर्ड हर्ट' होकर वापस लौट गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने मैदान पर दोबारा वापसी की और दर्द में होने के बावजूद अर्धशतक लगाया।

उनकी यह जुझारू पारी सबके लिए प्रेरणा बन गई। हालांकि इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और कप्तान बेन स्टोक्स की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। लोग कह रहे हैं कि उन्होंने बार-बार जानबूझकर ऋषभ पंत के चोटिल पैर पर गेंद डाली, जो खेल भावना के खिलाफ माना जा रहा है। इस गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पंत को कैसे लगी चोट?

चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। दर्द से कराहते हुए उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुरुआत में बताया था कि पंत बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

Jofra Archer Ball on Rishabh Pant Injury during IND vs ENG 4th Test Manchester

लेकिन दूसरे दिन जब भारत मुश्किल में था, ऋषभ पंत ने मैदान पर वापसी का फैसला किया। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद वे बल्लेबाजी के लिए उतरे। धीरे-धीरे चलते हुए और स्पष्ट रूप से असहज दिख रहे पंत ने 37 रन से अपनी अधूरी पारी को फिर से शुरू किया और 54 रन तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट भी खेले।

पंत की चोट पर Jofra Archer ने की गेंदबाजी

इंग्लैंड के गेंदबाजों, खासकर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और बेन स्टोक्स ने ऋषभ पंत के चोटिल पैर को बार-बार निशाना बनाया। एक ओवर में आर्चर की यॉर्कर सीधे पंत के अंगूठे के पास लगी। इसके बाद ही उन्होंने अगली गेंद पर चौका जड़ा, जिससे उनका जुनून और भी निखर गया। लेकिन इस घटना ने इंग्लैंड की खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए।

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारत की पारी 358 रनों पर सिमट गई। जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने तीन और बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए।

Read More Here:

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News