ओवल टेस्ट में 'शतक' और 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' के साथ जो रूट ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक

Joe Root Century: भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए जो रूट ने अपने करियर का 39वां टेस्ट शतक जड़ा और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

iconPublished: 03 Aug 2025, 09:19 PM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 09:26 PM

Joe Root Century vs India: केनिंग्टन ओवल के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के पास इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को ड्रा कराने का सुनहरा मौका था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने शानदार वापसी की और भारत को मुकाबले से दूर धकेल दिया।

इंग्लैंड की इस जबरदस्त वापसी में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का एक और शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट (Joe Root) ने 5वें टेस्ट मुकाबले में भारत के खिलाफ अपना 39वां टेस्ट शतक लगाया और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया।

Joe Root ने रचा इतिहास

इस मुकाबले में रूट ने भारत द्वारा दिए गए 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्मेदारी भरी पारी खेली और शानदार शतक लगाया। इस शतक के साथ उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 6000 रन पूरे कर लिए, और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वे इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी से काफी आगे निकल चुके हैं।

Image

जो रूट का 39वां टेस्ट शतक

जो रूट (Joe Root) ने इस मुकाबले में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना 13वां शतक जड़ा है। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में वह अब चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए जो रूट ने 39 शतकों के साथ चौथे स्थान पर जगह बना ली है।

पिछले 5 सालों में 22 टेस्ट शतक

जो रूट ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2012 से 2020 तक कुल 17 शतक जड़े थे। हालांकि, 2021 में क्रिकेट की वापसी के बाद से अब तक यानी पिछले 5 सालों में उन्होंने 22 टेस्ट शतक लगाए हैं, जो उनकी जबरदस्त निरंतरता को दर्शाता है।

Read More Here:

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

Follow Us Google News