Joe Root Century: जो रूट लगभग हर बड़े क्रिकेट देश में सेंचुरी बना चुके थे, सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बचा था। लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी सेंचुरी बना ली है।
जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक जड़ते ही किया विराट कोहली वाला ‘कोल्ड सेलिब्रेशन’ रिक्रिएट, देखें PHOTO
Joe Root Recreates Virat Kohli Cold Celebration: 4 दिसंबर को जो रूट क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियों में रहे। ऑस्ट्रेलिया में उनकी पहली सेंचुरी इसकी वजह थी। लेकिन उनका कोल्ड सेलिब्रेशन भी चर्चा का विषय बन गया, जो विराट कोहली के कोल्ड सेलिब्रेशन जैसा ही लग रहा था।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इंग्लैंड की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहाँ एशेज सीरीज चल रही है। पांच टेस्ट मैच होने हैं, और दूसरा मैच 4 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होगा। ये एक डे-नाइट पिंक बॉल मैच है।
रूट ने किया कोहली वाला ‘कोल्ड सेलिब्रेशन’ रिक्रिएट
विराट कोहली ने जब अपना 71वां शतक पूरा किया था, तो उन्होंने एकदम कूल अंदाज में जश्न मनाया था। ठीक उसी तरह, जो रूट (Joe Root) ने भी ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक पूरा करने के बाद बेहद कूल और कोल्ड स्टाइल में सेलिब्रेशन किया।

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला शतक
65.3वें ओवर में, जो रूट ने बोलैंड की गेंद पर चौका मारकर अपना 40वां टेस्ट शतक पूरा किया। ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका पहला शतक था, और ऐसे समय में जब इंग्लैंड को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। रूट का शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बहुत मुश्किल हालात में टीम को संभाला।
HE'S FINALLY DONE IT!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 4, 2025
Joe Root has his first #Ashes century in Australia.
Live blog: https://t.co/2htO3lMX8d pic.twitter.com/9uZ26zQnPp
Joe Root का हर देश में शतक का रिकॉर्ड
जो रूट की उपलब्धियों की बात करें, तो दुनिया के लगभग हर बड़े क्रिकेटिंग देश में उन्होंने शतक जड़े हैं। इंग्लैंड में 24, वेस्ट इंडीज में 4, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में 3-3, जबकि दक्षिण अफ्रीका व पाकिस्तान में 1-1 शतक शामिल हैं। अब ऑस्ट्रेलिया में आया ये पहला शतक उनकी शानदार विरासत में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता है।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन