IND vs ENG: लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन क्रिकेट फैंस को एक बेहद दिल को छू लेने वाला पल देखने को मिला। जो रूट (Joe Root) ने मैच के बीच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तारीफ की।
'वो वॉरियर है...' मोहम्मद सिराज की बॉलिंग के फैन हुए जो रूट, ओवल टेस्ट के बीच कह डाली बड़ी बात

Joe Root on Mohammed Siraj: ओवल टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, लेकिन इस बीच एक भावुक और खेल भावना से भरा पल सामने आया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूट ने सिराज को "वॉरियर" बताया और कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हर टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में चाहती है।
बता दें कि पांचवें दिन जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरेगा तो उसे जीत के लिए सिर्फ 35 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा, जबकि टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।
सिराज की बॉलिंग के फैन हुए Joe Root
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो रूट (Joe Root) ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तारीफ करते हुए कहा, "वह एक कैरेक्टर और वॉरियर हैं, एक ऐसा खिलाड़ी जिसे आप हमेशा अपनी टीम में चाहते हैं। वह भारत के लिए अपना सब कुछ देते हैं और जिस तरह से वह खेलते हैं, उसके लिए वह तारीफ के हकदार हैं।" रूट ने आगे कहा कि सिराज मैदान पर भले ही आक्रामक दिखते हों, लेकिन अंदर से वह एक अच्छे इंसान हैं।
View this post on Instagram
जो रूट (Joe Root) ने कहा, "यह सब उनके समर्पण और प्रतिभा का नतीजा है। मुझे उनका सामना करने में मजा आता है। वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और अपनी टीम के लिए सब कुछ देते हैं। एक फैन के तौर पर आप इससे ज्यादा और क्या चाह सकते हैं, और वह युवा क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन रोल मॉडल हैं।"
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पांचवा टेस्ट
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 339/6 रन बना लिए थे। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए, जबकि भारत को सीरीज़ बराबर करने के लिए 4 विकेट और चाहिए। इस मैच में जो रूट (Joe Root) ने भी शानदार शतक (105) लगाया, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए।

सीरीज में सिराज का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज इस सीरीज में पांच मैचों की नौ पारियों में 20 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एजबेस्टन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट रहा। ओवल में भी उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, और दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट ले चुके हैं। इन विकेटों में जैक क्रॉली और ओली पोप जैसे अहम बल्लेबाज शामिल हैं।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE