Joe Root: जो रूट का एक और कमाल, रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंचे; सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ इतने शतक दूर

Joe Root: जो रूट ने एशेज के 5वें टेस्ट में शतक लगाकर रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। अब वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड थोड़ा ही पीछे रह गए हैं।

iconPublished: 05 Jan 2026, 10:00 AM
iconUpdated: 05 Jan 2026, 10:01 AM

Joe Root 41st Test Hundred: जो रूट (Joe Root) ने सिडनी में खेले जा रहे एशेज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट में शतक लगाकर बड़ा कमाल किया। उन्होंने टेस्ट में अपना 41वां शतक पूरा कर लिया है, जिसके साथ रूट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। अब इंग्लिश बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड सिर्फ कुछ शतक ही दूर रह गए हैं।

मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लिश टीम के लिए रूट सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। रूट ने 242 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 160 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका। हालांकि हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 84 रन बनाए।

रिकी पोंटिंग की बराबरी (Joe Root)

रूट ने टेस्ट में अपना 41वां शतक पूरा कर लिया है। पोंटिंग ने भी अपने करियर में 41 टेस्ट शतक जड़े थे, जिसके साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। रूट के शतक के साथ इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 384 रन बोर्ड पर लगाए।

Joe Root

सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 10 शतक पीछे (Joe Root)

41 शतक पूरे करने के साथ अब वह सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 10 शतक पीछे रह गए हैं। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक लगाए थे। दिग्गज तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

Joe Root

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज देश शतक
सचिन तेंदुलकर भारत 51
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका 45
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 41
जो रूट इंग्लैंड 41
कुमार संगाकारा श्रीलंका 38

जो रूट का टेस्ट करियर

रूट ने अपने टेस्ट करियर में 163 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 297 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 51.24 की औसत से 13937 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे, जिसमें हाई स्कोर 262 रनों का रहा।

Read more: WPL 2026 से पहले दीप्ति शर्मा को बड़ा झटका, UP Warriorz ने मेग लैनिंग को सौंपी कप्तानी

Shreyas Iyer: पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर? उपकप्तान की फिटनेस अपडेट ने बढ़ाई चिंता

BCB के आगे झुका ICC! टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर करवाने को तैयार?