जो रूट ने लगाया ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक, बची मैथ्यू हेडन की इज्जत! MCG में नहीं उतारने पड़े कपड़े; जानें पूरा माजरा

AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एशेज टेस्ट में शतक बनाकर 12 साल का सबसे लंबा इंतजार खत्म किया है। उन्होंने मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) की इज्जत भी बचाई।

iconPublished: 04 Dec 2025, 06:34 PM
iconUpdated: 04 Dec 2025, 11:34 PM

Joe Root century saving Matthew Hayden Honor: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ दिया है। रूट का ये शतक सिर्फ इंग्लैंड के लिए ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) के लिए भी राहत लेकर आया।

आपको बता दें कि एसेस सीरीज का दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। मैच 4 दिसंबर को शुरू हुआ। ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच है और पिंक बॉल से खेला जा रहा है।

कैसे बची मैथ्यू हेडन की इज्जत?

जो रूट के इस शतक से सबसे ज्यादा सुकून शायद मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को मिला। दरअसल, कुछ वक्त पहले एक पॉडकास्ट में हेडन ने मजाक-मजाक में एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था, "अगर रूट ने इस ऐशेज सीरीज में एक भी शतक नहीं लगाया, तो मैं MCG के चारों ओर नग्न घूमूंगा।" यह बयान उस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। मैथ्यू हेडन की बेटी और कमेंटेटर ग्रेस हेडन ने भी मज़ेदार अंदाज में लिखा था, "कृपया जो रूट एक शतक लगा दो!"

Matthew Hayden ने की जो रूट की तारीफ

मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने जो रूट के शतक पर मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने अपनी प्री-सीरीज वाली बात पर हंसी-मजाक भी किया। हेडन बोले, "बधाई हो दोस्त! वास्तव में तुमसे ज़्यादा तो मेरा ही दांव लगा हुआ था—वो भी सच में! मैं दिल से चाहता था कि तुम शतक मारो। और आखिरकार तुमने कर ही दिया। 10 फिफ्टी और अब एक शतक… कमाल कर दिया यार!"

रूट का ऐतिहासिक शतक

दूसरे टेस्ट की नाइट पारी में जो रूट शुरू से ही बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए। वो 88 रन पर खेल रहे थे जब उन्होंने ब्रेंडन डॉगेट की गेंद पर चौका लगाकर 90 के आंकड़े को पार किया। आगे बढ़ते हुए उन्होंने स्कॉट बोलैंड के खिलाफ लेग साइड में चौका लगाकर अपने पहले शतक को पूरा किया। इस उपलब्धि के बाद रूट ने अपने हेलमेट पर मौजूद इंग्लैंड के बैज को चूमा और बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?