Joe Root Century: ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 40वां शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 06 गेंद पर नाबाद 138 रन बनाए। रूट के इस शतक के बाद से सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड खतरे में आ गया है।
Joe Root: 40 शतक और 13686 रन... टेस्ट में भी टूटेगा सचिन का महारिकॉर्ड! अब सिर्फ इतने दूर हैं जो रूट
Table of Contents
Joe Root: एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाजी जो रूट के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला। जो रूट की ये ऑस्ट्रेलिया में पहली सेंचुरी रही। इसी के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट में अब सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 40वां शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 06 गेंद पर नाबाद 138 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 15 चौके लगाए।

Joe Root तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड?
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने कुल 51 टेस्ट शतक लगाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड के जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अभी तक कुल 40 टेस्ट शतक लगाए हैं। अब अगर उन्हें तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का ख्बाव पालना है, तो उन्हें 12 शतक और लगाने होंगे।
MOST RUNS IN TEST HISTORY:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2025
Sachin Tendulkar - 15921 runs.
Joe Root - 13689 runs.
The Difference is 2232 runs & Root is 34 years old. ⌛ pic.twitter.com/59Nb4xAv5K
Joe Root का शानदार फॉर्म
जो रूट इस समय इंग्लैंड की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और उनका पूरा फोकस समय टेस्ट और वनडे पर ही है। आज के मौजूदा दौर में वनडे भी कम हो रहे हैं। ऐसे में अगर रूट आने वाले तीन से चार सालों तक टेस्ट में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं, जैसे उन्होंने पिछले कुछ सालों में दिखाया है, तो वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Most test 100s by FAB 4:
— Rajiv (@Rajiv1841) December 4, 2025
1) Joe Root - 40,
2) Steve Smith - 36,
3) K. Williamson - 33,
4) Virat Kohli - 30
Most test 100s in history:
1) Sachin Tendulkar - 51,
2) J. Kallis - 45,
3) Ricky Ponting - 41,
4) Joe Root - 40
How many 100s he gonna end with?pic.twitter.com/3tEOC6xfNK
जो रूट का टेस्ट करियर
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तो तोड़ ही दिया है। अब उनके टेस्ट रिकॉर्ड यानी 51 टेस्ट सेंचुरी के रिकॉर्ड पर जो रूट का खतरा मंडरा रहा है। जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद कुछ सालों के अंदर ही उन्होंने टीम में अपनी खास जगह बना ली और आज वह टीम के बैटिंग ऑर्डर की मजबूत धुरी हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 159 टेस्ट मैचों में कुल 13686 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 40 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं।
Read More: Virat Kohli की नजर हैट्रिक पर, 7 साल पहले किया था ये कारनामा; दोहराना चाहेंगे इतिहास
ROKO से पंगा नहीं... रवि शास्त्री ने किसको दी वॉर्निंग? तीखे बोल आपको भी कर देंगे हैरान