Joe Root: जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इस तरह शतक के मामले में आगे निकले इंग्लिश बल्लेबाज

Joe Root Broke Sachin Tendulkar Record: इंग्लैंड के जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

iconPublished: 08 Sep 2025, 04:51 PM
iconUpdated: 08 Sep 2025, 11:34 PM

Joe Root: Broke Sachin Tendulkar Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट मौजूदा वक्त में इकलौते ऐसे दावेदार माने जा रहे हैं जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सकते हैं। हालांकि रूट टेस्ट क्रिकेट में तो सचिन के रिकॉर्ड से 2378 रन दूर हैं, लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में जरूर मास्टर-ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (07 सितंबर) में रूट ने 96 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। यह रूट के वनडे करियर का 19वां शतक था, जिसके साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

सचिन तेंदुलकर से तेज लगाया 19वां वनडे शतक

दरअसल, जो रूट ने वनडे में 19 शतक तक पहुंचने में सचिन तेंदुलकर के मुकाबले कम पारियां खेलीं। दिग्गज सचिन ने 194 पारियों में वनडे करियर का 19वां शतक जड़ा था, जबिक रूट ने 172वीं पारी में ही यह कमाल कर दिया।

Joe Root broke Sachin Tendulkar record

Joe Root वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज

बताते चलें कि रूट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक तक पहुंचने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 102 पारियों में 19 शतक लगाए थे। लिस्ट में हाशिम अमला 104 पारियों के साथ दूसरे, विराट कोहली 124 पारियों के साथ तीसरे, डेविड वॉर्नर 139 पारियों के साथ चौथे और एबी डिविलियर्स 171 पारियों के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

जो रूट का वनडे करियर

गौरतलब है कि जो रूट अब तक अपने करियर में 183 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इन मैचों की 172 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.33 की औसत से 7301 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतकों के अलावा 43 अर्धशतक भी निकले हैं। फॉर्मेट में रूट का हाई स्कोर 166* रनों का रहा है। इसी के साथ उन्होंने वनडे 77 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट भी लिए हैं।

Read mroe: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले नए हेड कोच का ऐलान, कौन हैं येरे गौड़? जिन्हें BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Women’s Hockey Asia Cup: पुरुषों के बाद महिलाओं का भी दबदबा, सिंगापुर को हराकर भारत ने किया ग्रुप-बी में टॉप

Follow Us Google News