जो रूट ने क्रिकेट के 148 साल के इतिहास का बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, कपिल देव को पछाड़ा

Joe Root: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में भले ही सेंचुरी बनाई हो, लेकिन इस हार के साथ उन्होंने एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है।

iconPublished: 10 Dec 2025, 05:19 PM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 05:26 PM

Joe Root Breaks Kapil Dev's Unwanted Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भले ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला शतक जड़ दिया हो, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने करियर से जोड़ना नहीं चाहेगा।

ऐशेज सीरीज 2025 के दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार के साथ जो रूट (Joe Root) ने क्रिकेट के 148 साल के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो रिकॉर्ड किसी एक देश में बिना जीत के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का है।

जो रूट ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के बाद, जो रूट (Joe Root) के नाम अब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बिना जीत के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड हो गया है, कुल 16 मैच। ये किसी भी खिलाड़ी द्वारा किसी दूसरे देश में बिना जीत के सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

खिलाड़ी मैच देश
जो रूट 16 ऑस्ट्रेलिया
कपिल देव 15 पाकिस्तान
मुश्ताक मोहम्मद 14 इंग्लैंड

Joe Root ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला शतक

गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में जो रूट (Joe Root) ने पहले दिन इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। उन्होंने 206 गेंदों में नाबाद 138 रन की पारी खेलते हुए टीम को पहली पारी में 334 रन तक पहुंचाया। ये पिंक-बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किसी भी विदेशी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। रूट की पारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ इंग्लैंड की उम्मीदें धराशायी हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

जवाब में कंगारू बल्लेबाजों ने 511 रन बनाकर 177 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में एक बार फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम 241 रन पर ढेर हो गई। रूट इस बार सिर्फ 15 रन ही जोड़ सके। ऑस्ट्रेलिया को 65 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने मात्र 10 ओवर में हासिल करते हुए मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?