IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जो रूट (Joe Root) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आपस में टकरा जाते हैं और सिराज का कीमती सिक्का टूट जाता है।
Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?

Joe Root accidentally knocked Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जो रूट ने इस मैच में शानदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जो रूट और मोहम्मद सिराज के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे सिराज का एक कीमती सामान टूटकर गिर गया।
बता दें कि चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 150 रनों की शानदार पारी खेलने वाले जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरा पोजीशन हासिल कर लिया है। इस पारी के दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
Mohammed Siraj और Root के बीच हुई टक्कर
इंग्लैंड की पारी के 52वें ओवर की 5वीं गेंद पर एक दिलचस्प घटना हुई। जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गेंदबाजी कर रहे थे। रूट ने एक फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर लग गई। सिराज ने जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील की और दोनों हाथ ऊपर किए।
View this post on Instagram
उसी दौरान जो रूट एक रन चुराने की कोशिश में भागे, और इसी दौरान उनका बैट मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की कलाई पर बंधी हूप बैंड से टकरा गया। ये एक स्मार्ट फिटनेस डिवाइस होती है, जो खिलाड़ी की सेहत से जुड़ी जानकारी देती है। टक्कर से सिराज की ये स्मार्ट बैंड हाथ से गिर गई। घटना एकदम अनजाने में हुई, लेकिन कैमरे में कैद हो गई।
जो रूट का टेस्ट शतक रिकॉर्ड
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाया। उन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। अब इस सूची में उनसे आगे सिर्फ़ रिकी पोंटिंग (41), जैक्स कैलिस (45) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (51) हैं।
Read More Here: