Sanju Samson: एशिया कप की प्लेइंग 11 से संजू सैमसन का पत्ता कटना तय, VIDEO देख आपको भी हो जाएगा यकीन

Sanju Samson: संजू सैमसन को 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब एशिया कप में भी ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ बेंच ही गर्म कर सकते हैं।

iconPublished: 06 Sep 2025, 09:19 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 11:34 PM

Sanju Samson Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 09 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि एशिया कप में टीम इंडिया किसी प्लेइंग 11 से साथ मैदान पर उतरेगी? लेकिन संजू सैमसन का बाहर होना लगभग तय दिख रहा है।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम संजू के प्लेइंग 11 से बाहर होने की बात क्यों कर रहे हैं? दरअसल, भारतीय टीम के अभ्यास से एक वीडियो सामने आया जिसमें जितेश शर्मा विकेटकीपिंग की ड्रिल्स करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद से ही कयास लगने तेज हो गए कि संजू का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल है।

ओपनिंग पर Sanju Samson के लिए जगह खाली नहीं?

एशिया कप के स्क्वॉड में टीम इंडिया के पास अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल मौजूद हैं। अभिषेक ओपनर के रूप में प्रबल दावेदार हैं। वहीं गिल टीम के उपकप्तान हैं। लिहाजा ओपनिंग पर अभिषेक और गिल की जोड़ी नजर आ सकती है।

Sanju Samson

जितेश शर्मा मिडिल ऑर्डर में?

जितेश आईपीएल के पिछले सीजन (2025) में खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे थे। जितेश ने आरसीबी के लिए फिनिशर का किरदार अदा करते हुए कुछ शानदार पारियों को अंजाम दिया था। इस लिहाज से जितेश को टीम में लोअर ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

हालांकि अभी संजू के खेलने और नहीं खेलने पर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आपको बता दें कि संजू को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था, लेकिन उस टूर्नामेंट में भी उन्हें किसी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

स्पिल फील्डिंग में भी संजू गायब

दुबई में मौजूद स्पोर्ट्स यारी की टीम ने भी इस बात पर गौर किया कि संजू स्पिल फील्डिंग से भी गायब रहे। स्पिल के लिए उपकप्तान शुभमन गिल और धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।

Read more: Asia Cup 2025: गंभीर, सूर्या और हार्दिक के बीच ये कौन सी खिचड़ी पक रही? वायरल हो रही इस तस्वीर से फैंस के बीच मची खलबली

वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक... Asia Cup 2025 में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री, सारे कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई जारी

Follow Us Google News